/newsnation/media/media_files/2025/09/29/tv-laxman-veer-sharma-dies-in-fire-with-brother-in-tragic-fire-accident-in-house-1-2025-09-29-13-54-38.jpg)
Veer Sharma Death
Veer Sharma Death: राजस्थान के कोटा शहर से बीती रात एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई. आपको बता दें कि टीवी सीरियल ‘वीर हनुमान’ में बाल लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले 10 साल के चाइल्ड एक्टर वीर शर्मा और उनके बड़े भाई शौर्य शर्मा की घर में आग लगने से मौत हो गई. हादसे के वक्त दोनों भाई सो रहे थे और घर में अकेले थे.
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ दिया दम
घटना कोटा के एक अपार्टमेंट की है, जहां अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि आसपास के लोगों ने जब फ्लैट से धुआं निकलते देखा तो दरवाजा तोड़कर दोनों बच्चों को बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने वीर और शौर्य दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे के समय दोनों बच्चे गहरी नींद में थे और आग के धुएं से उनका दम घुट गया.
एक अभिनय की दुनिया में, दूसरा IIT के सपने में था मग्न
वीर शर्मा जहां टीवी इंडस्ट्री में अपने अभिनय से पहचान बना रहे थे, तो वहीं उनके बड़े भाई शौर्य शर्मा IIT में दाखिले के लिए JEE Mains की तैयारी कर रहे थे. दोनों भाइयों की असमय मौत ने न सिर्फ उनके परिवार को, बल्कि पूरे इलाके और टीवी इंडस्ट्री को भी गहरे सदमे में डाल दिया है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग?
इस हादसे को लेकर पुलिस अधीक्षक तेजेश्वरी गौतम ने बताया कि शुरुआती जांच में बिजली की खराबी (शॉर्ट सर्किट) को आग लगने का कारण माना जा रहा है. अपार्टमेंट का ड्राइंग रूम पूरी तरह जल चुका है, जबकि अन्य हिस्सों में भी जलने के निशान मिले हैं. स्टेशन हाउस ऑफिसर भूपेंद्र सिंह ने भी शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई है. मामले में BNSS Act की धारा 194 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और विद्युत लापरवाही की जांच की जा रही है.
हादसे के वक्त कहां थे माता-पिता?
हादसे के समय बच्चों के पिता जितेंद्र शर्मा, जो कोटा में एक कोचिंग संस्थान में टीचर हैं, एक भजन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वहीं, मां रीता शर्मा, जो खुद एक एक्ट्रेस हैं, मुंबई में मौजूद थीं. परिवार ने अपने बच्चों के निधन के बावजूद एक बड़ा फैसला लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीर और शौर्य की आंखें एक नेत्र बैंक को दान कर दी गईं.
ये भी पढ़ें: रोती हुई लड़की को Aishwarya Rai ने लगाया गले, सीने पर हाथ रख एक्ट्रेस ने जीता दिल, वीडियो वायरल