/newsnation/media/media_files/2025/09/29/aishwarya-rai-bachchan-hugged-crying-women-actress-won-hearts-video-viral-2025-09-29-12-52-43.jpg)
Aishwarya Rai Bachchan and Fan Video
Aishwarya Rai Bachchan and Fan Video: बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही अक्सर खुद को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखती हैं, लेकिन इस बार वो पेरिस फैशन वीक में अपने शानदार अंदाज के साथ एक बार फिर चर्चा में हैं. ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ पेरिस पहुंच चुकी हैं, जहां मां-बेटी की ये जोड़ी हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश नजर आई. इसी बीच ऐश्वर्या राय बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ने फैन के साथ कुछ ऐसा किया कि हर कोई उन्हें 'रियल क्वीन' कह रहा है. तो चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
‘द क्वीन इज बैक’
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या के लेटेस्ट लुक के वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रहे हैं. एक फैन क्लब द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ऐश्वर्या को नेवी ब्लू ब्लेजर-ट्राउजर और सफेद शर्ट में कार से उतरते और सड़क पर आत्मविश्वास से चलते देखा गया. खुले बाल, नॉर्मल मेकअप और बॉस लेडी वाइब्स से भरपूर ये लुक फैंस को बेहद पसंद आया. वहीं उनकी बेटी आराध्या ने भी डेनिम जैकेट और बैगी जींस में कूल और ट्रेंडी लुक कैरी किया. फैंस ने मां-बेटी की इस जोड़ी की जमकर तारीफ की.
फैन से मिलकर भावुक हुईं ऐश्वर्या
इंटरनेट पर वायरल एक और वीडियो में ऐश्वर्या अपनी एक महिला फैन से मिलती हैं, जो उन्हें देखकर अपने आंसू रोक नहीं पाती. ऐश्वर्या ने बेहद सादगी और प्यार से उसे गले लगाकर शांत किया और उसके दिल पर हाथ रखकर उसे हिम्मत दी. ये पल सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'इतना प्यारा और केयरिंग व्यवहार! आखिर क्यों न लोग उन्हें क्वीन कहें!'
कैमरे से दूर रहीं आराध्या
वहीं गौर करने वाली बात ये रही कि जब ऐश्वर्या मीडिया और फैंस के साथ बातचीत और पोज देने में व्यस्त थीं, तब आराध्या होटल के अंदर चली गईं और कैमरों से खुद को दूर रखा. ऐसा लग रहा है कि अब वो इन सब चीजों की आदी हो चुकी हैं, या शायद वो पर्सनल स्पेस को अहमियत देती हैं.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: टीम इंडिया की जीत पर खुशी से झूमे मोहनलाल और चिरंजीवी, पोस्ट शेयर कर दी बधाई