/newsnation/media/media_files/2025/09/29/asia-cup-2025-mohanlal-and-chiranjeevi-share-post-on-team-india-victory-in-india-defeats-pakistan-2025-09-29-12-06-36.jpg)
South Actors on India Winning
South Actors on India Winning: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाकर जीत हासिल की. जी हां, भारत ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं इस जीत का जश्न पूरे भारत में मनाया जा रहा है. इसके साथ ही बॉलीवुड से लेकर साउथ स्टार्स तक भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दे रहे हैं. वहीं चिरंजीवी से लेकर मोहनलाल तक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए हैं, जो खूब वायरल हो रहे हैं.
मोहनलाल का ट्वीट वायरल
आपको बता दें कि सुपरस्टार मोहनलाल ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान पर जीत के लिए भारतीय टीम को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'पाकिस्तान के खिलाफ एक जबरदस्त जीत पूरी तरह से शानदार! भारतीय टीम ने अपने अदम्य साहस से सबको चौंका दिया. बधाई हो, टीम इंडिया!'
A fiery chase against Pakistan sealed with sheer brilliance! The Men in Blue dazzled with relentless spirit. Congrats, Team India! 💙 #TeamIndia#AsiaCup2025#Final#INDvsPAKpic.twitter.com/0LnUycWOCo
— Mohanlal (@Mohanlal) September 29, 2025
चिरंजीवी ने स्टेडियम में बैठकर देखा मैच
वहीं साउथ के जाने माने एक्टर चिरंजीवी ने स्टेडियम में मैच देखा. उन्होंने वहां से अपनी एक फोटो शेयर की और एक्स पर लिखा, 'भारतीय क्रिकेट इतिहास का एक और सुनहरा अध्याय!!! #AsiaCupFinal में पाकिस्तान पर क्या शानदार जीत! #TeamIndia ने जुझारूपन, उत्कृष्टता और संयम का परिचय दिया! @TilakV9 (तिलक वर्मा) को उनकी शानदार पारी के लिए बधाई. हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण!
Another golden chapter in Indian cricket history!!!
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) September 29, 2025
What a magnificent victory over Pakistan in the #AsiaCupFinal. #TeamIndia showed fighting spirit, excellence & composure! Kudos to @TilakV9 for his splendid innings 👏 Proud moment for every Indian!
Jai Hind 🇮🇳 #INDvsPAKpic.twitter.com/Kjr4fvSoO0
'बिना एक भी हार के चैंपियन'
वहीं आपको बता दें कि ममूटी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'टीम इंडिया ने एशिया कप सिर्फ जीता ही नहीं, बल्कि उस पर कब्जा भी कर लिया. बिना एक भी हार के चैंपियन. वाकई शानदार!'
Team India didn't just win the Asia Cup, they owned it. Champions without a single defeat. Absolutely magnificent! 💙🏆#INDvsPAK#AsiaCupFinalpic.twitter.com/1zJqDqZaOo
— Mammootty (@mammukka) September 28, 2025
ये भी पढ़ें: 'नस काट लूंगी', जब इस एक्ट्रेस ने Shahrukh Khan से सरेआम कही थी ये बात, पूरी तरह घबरा गए थे बादशाह