Asia Cup 2025: टीम इंडिया की जीत पर खुशी से झूमे मोहनलाल और चिरंजीवी, पोस्ट शेयर कर दी बधाई

South Actors on India Winning: एशिया कप 2025 में जितने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को सुपरस्टार मोहनलाल से लेकर चिरंजीवी तक ने पोस्ट के जरिए बधाई दी है.

South Actors on India Winning: एशिया कप 2025 में जितने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को सुपरस्टार मोहनलाल से लेकर चिरंजीवी तक ने पोस्ट के जरिए बधाई दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Asia Cup 2025 Mohanlal and Chiranjeevi share post on Team India victory in india defeats pakistan

South Actors on India Winning

South Actors on India Winning: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाकर जीत हासिल की. जी हां, भारत ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं इस जीत का जश्न पूरे भारत में मनाया जा रहा है. इसके साथ ही बॉलीवुड से लेकर साउथ स्टार्स तक भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दे रहे हैं. वहीं चिरंजीवी से लेकर मोहनलाल तक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए हैं, जो खूब वायरल हो रहे हैं.

Advertisment

मोहनलाल का ट्वीट वायरल

आपको बता दें कि सुपरस्टार मोहनलाल ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान पर जीत के लिए भारतीय टीम को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'पाकिस्तान के खिलाफ एक जबरदस्त जीत पूरी तरह से शानदार! भारतीय टीम ने अपने अदम्य साहस से सबको चौंका दिया. बधाई हो, टीम इंडिया!'

चिरंजीवी ने स्टेडियम में बैठकर देखा मैच

वहीं साउथ के जाने माने एक्टर चिरंजीवी ने स्टेडियम में मैच देखा. उन्होंने वहां से अपनी एक फोटो शेयर की और एक्स पर लिखा, 'भारतीय क्रिकेट इतिहास का एक और सुनहरा अध्याय!!! #AsiaCupFinal में पाकिस्तान पर क्या शानदार जीत! #TeamIndia ने जुझारूपन, उत्कृष्टता और संयम का परिचय दिया! @TilakV9 (तिलक वर्मा) को उनकी शानदार पारी के लिए बधाई. हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण!

'बिना एक भी हार के चैंपियन'

वहीं आपको बता दें कि ममूटी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'टीम इंडिया ने एशिया कप सिर्फ जीता ही नहीं, बल्कि उस पर कब्जा भी कर लिया. बिना एक भी हार के चैंपियन. वाकई शानदार!'

ये भी पढ़ें: 'नस काट लूंगी', जब इस एक्ट्रेस ने Shahrukh Khan से सरेआम कही थी ये बात, पूरी तरह घबरा गए थे बादशाह

latest entertainment news Entertainment News in Hindi Chiranjeevi Mohanlal Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 UAE India Beat Pakistana asia-cup IND vs PAK South Actors on India Winning
Advertisment