'नस काट लूंगी', जब इस एक्ट्रेस ने Shahrukh Khan से सरेआम कही थी ये बात, पूरी तरह घबरा गए थे बादशाह

Birthday Special: इस खबर में हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने कुछ समय पहले शाहरुख खान से हुई अपनी पहली मुलाकात का लेकर एक ऐसा किस्सा सुनाया था, जो काफी अजीब था.

Birthday Special: इस खबर में हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने कुछ समय पहले शाहरुख खान से हुई अपनी पहली मुलाकात का लेकर एक ऐसा किस्सा सुनाया था, जो काफी अजीब था.

author-image
Uma Sharma
New Update
Birthday Special When this actress publicly told Shahrukh Khan I will cut my veins

Birthday Special: बॉलीवुड की खूबसूरत और टेलेंड एक्ट्रेस वामिका गब्बी आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. 29 सितंबर 1993 को चंड़ीगढ़ के एक पंजाबी परिवार में जन्मी वामिका ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस आठ साल की उम्र में ही टीवी पर एक धारावाहिक में नजर आई थीं, जिससे उन्होंने अपने लिए काफी अच्छी लोकप्रियता भी हासिल कर ली थी. इसके बाद वो साल 2007 में रिलीज हुई इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म 'जब वी मेट' में भी नजर आई थीं. वहीं कुछ समय पहले ही वामिका ने शाहरुख खान से हुई अपनी पहली मुलाकात का लेकर एक ऐसा किस्सा सुनाया था, जो काफी अजीब था. 

Advertisment

'मेरा भाई बोला- नस काट देना'

आपको बता दें कि मैशेबल इंडिया से बातचीत में वामिका ने बताया था कि वो शाहरुख खान से एटली निर्देशित फिल्म ‘बेबी जॉन’ के सेट पर पहली बार मिलीं. उस दिन शाहरुख खान फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. उनकी मौजूदगी ने सेट पर सभी को एक्साइटेड कर दिया था. वामिका और उनके भाई हार्दिक गब्बी, जो उस समय उनके साथ मौजूद थे, सोच रहे थे कि अगर शाहरुख उनके पास आए तो क्या कहेंगे. इसी दौरान उनके भाई ने मजाक में कहा, 'अगर शाहरुख आए तो नस काट देना.' ये सुनकर दोनों हंसने लगे.

शाहरुख खान से हुई अजीब सी बातचीत

वामिका ने आगे बताया कि शूटिंग खत्म होने के बाद जब शाहरुख खान वहां से जा रहे थे, तो उन्होंने खुद आकर वामिका को अलविदा कहा और शुभकामनाएं दीं. वामिका ने जवाब में कहा, 'सर, आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा. मेरा भाई तो कह रहा था कि मैं अपनी कलाई काट लूं, लेकिन जाहिर है मैं ऐसा नहीं करने वाली.' इस पर कुछ पल के लिए वहां सन्नाटा छा गया. शाहरुख बिना कोई प्रतिक्रिया दिए वहां से चले गए. वामिका कहती हैं कि उन्हें लगा था शाहरुख उनके मजाक को समझेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

वहीं शाहरुख के जाते ही प्रोडक्शन टीम का एक सदस्य उनके पास आया और घबराते हुए पूछा, 'क्या आपने अभी कहा कि आप अपनी कलाई काटने वाली थीं?' वामिका और उनके भाई दोनों ये सुनकर चौंक गए. उन्होंने कहा कि उनका ये बयान महज एक मजाक था, जो गलत समय पर किया गया.

ये भी पढ़ें: 'कोई बच्चा आपके पास मदद के लिए आता है', Subhash Ghai ने नेहल वडोलिया के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi shahrukh khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Wamiqa Gabbi Wamiqa Gabbi Birthday Wamiqa Gabbi on Shahrukh Khan
Advertisment