/newsnation/media/media_files/2025/10/11/tv-actresses-karwa-chauth-look-hina-khan-avika-gor-mouni-roy-bharti-singh-ankita-lokhande-2025-10-11-13-59-43.jpg)
Tv Actresses Karwa Chauth Celebration
Tv Actresses Karwa Chauth Celebration: टीवी इंडस्ट्री की कई मशहूर एक्ट्रेसेस ने करवा चौथ का व्रत रखकर अपने पति के संग इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट किया. इन हसीनाओं ने भी करवा चौथ के मौके पर खूब गजब ढाया. जी हां, किसी ने लाल रंग की साड़ी पहनी तो किसी ने हैवी सूट में अपना देसी अंदाज दिखाया. वहीं, हर साल की तरह इस बार भी ये हसीनाएं अपने ट्रेडिशनल लुक से फैंस का दिल जीत रही हैं. लाल, मरून और गोल्डन जैसे पारंपरिक रंगों में सजी इन एक्ट्रेसेस ने सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं. तो आइए, नजर डालते हैं इन हसीनाओं के लुक्स पर.
आरती सिंह
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह ने इस साल अपना दूसरा करवा चौथ बड़े ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपने पति दीपक चौहान के साथ इस तयोहार की खूबसूरत झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर की, जो अब फैंस के बीच खूब वायरल हो रही हैं. वीडियो में आरती सिंह जहां ट्रेडिशनल लुक में बेहद प्यारी लग रही थीं. तो वहीं आरती के पति का एक मोमेंट ऐसा था जिसने फैंस का दिल जीत लिया. दरअसल, पूजा के दौरान दीपक ने झुककर आरती के पैर छुए, जिसे लेकर फैंस कपल को 'मेड फॉर एच इतर' का टैग दें रहे हैं.
हिना खान
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने शादी बाद आपने पति रॉकी जायसवाल के साथ पहला करवा चौथ मनाया और इस मौके पर वो लाल जोड़े में बेहद हसीन दिखीं. हिना ने लाल रंग का खूबसूरत सूट पहना था, जिसे उन्होंने लाल बनारसी दुपट्टे के साथ स्टाइल किया थी. गले में हैवी गोल्डन नेकलेस और झुमकों ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए. वहीं, रॉकी ने इस मौके पर हिना को नया iPhone 17 गिफ्ट भी दिया. इस मोमेंट को देख फैंस भी कपल पर प्यार लुटा रहे हैं. बता दें, फोटो में हिना ने हैशटैग 'लालइश्क' लिखा है.
मौनी रॉय
टीवी सीरियल 'नागिन' फेम मौनी रॉय ने इस करवा चौथ पर अपने ट्रेडिशनल लुक से सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोरीं. मौनी ने पति सूरज नांबियार के साथ त्योहार सेलिब्रेट किया और उन खास पलों की झलक इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं. मौनी ने आइवरी कलर की खूबसूरत साड़ी पहनकर, हैवी जूलरी और बालों में लाल गुलाब लगाकर अपना लुक कम्प्लीट किया है. उनका ये एलिगेंट और ग्रेसफुल अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
अविका गौर
नई नवेली दुल्हन टीवी एक्ट्रेस अविका गौर ने पति मिलिंद चंदवानी के साथ अपना पहला करवा चौथ बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. दोनों की जोड़ी ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत दिखी. हाली में रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर अविका गौर ने मिलिंद चंदवानी के साथ जिंदगी भर साथ रहने की कसम खाई थी. वहीं अविका ने इंस्टाग्राम पर कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर कीं और बताया कि इस मौके पर मिलिंद ने उन्हें एक खास सरप्राइज भी दिया, जिसने अविका का दिन और भी खास बना दिया.
युविका चौधरी
टीवी के फेवरेट कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने भी करवा चौथ बड़े प्यार से सेलिब्रेट किया है. इस मौके पर दोनों का ट्रेडिशनल अवतार सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. युविका ने हेवी डिजाइनर सूट में ग्रेसफुल लुक कैरी किया, जबकि प्रिंस व्हाइट शेरवानी में एकदम रॉयल और डैशिंग नजर आए.
दिशा परमार
टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम दिशा परमार पर उनके पति राहुल वैद्य ने करवा चौथ पर खूब प्यार जताया. सोशल मीडिया पर राहुल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में फोटो के साथ दिशा परमार को मेंशन करते हुए 'लव यू' लिखा. इस वायरल तस्वीर में कपल की केमिस्ट्री देख लोग कमेंट कर रहे हैं, 'इतने प्यारे लग रहे हो, नजर ना लगे.'
सुरभि ज्योति
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुपर एक्ट्रेसेस सुरभि ज्योति करवा चौथ पर ऑरेंज कलर के सूट और खुले बालो में नजर आई. उन्होंने हल्के से सिंदूर के साथ अपनी सेल्फी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है.
देबिना बनर्जी
एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने अपने पति गुरमीत चौधरी के संग करवा चौथ पूरे रीति-रिवाज़ों के साथ मनाया. देबिना ने ट्रेडिशनल बंगाली लुक में फेस्टिवल को सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने लाल-सफेद साड़ी को गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर किया, सिंदूर, लाल बिंदी और जूलरी में उनका लुक इतना प्यारा था कि फैंस देखते ही रह गए.
श्रद्धा आर्या
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने करवा चौथ थोड़ा अलग तरीके से मनाया. श्रद्धा इस फेस्टिवल पर पिंक कलर के हेवी सूट में नजर आई. एक्ट्रेस का नेचुरल ग्लो देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए.
भारती सिंह
कॉमेडियन भारती सिंह अपनी प्रेगनेंसी के दौरान भी उन्होंने करवा चौथ का त्यौहार सेलिब्रेट किया. भारती ने पिंक कलर की बनारसी सिल्क साड़ी के साथ ब्लू कलर का ब्लाउज पहना था. भारती ने शेयर की तस्वीर में कैप्शन के जरिए अपने फैंस को करवा चौथ की शुभकामनाएं दी हैं.
ये भी पढ़ें: कभी अमिताभ बच्चन को मिला था 'फ्लॉप न्यूकमर' का टैग, अब सदी के महानायक बन करते हैं दिलों पर राज