कभी अमिताभ बच्चन को मिला था 'फ्लॉप न्यूकमर' का टैग, अब सदी के महानायक बन करते हैं दिलों पर राज

Amitabh Bachchan Birthday Special: सदी के महयनक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं. तो ऐसे में चलिए आपको बताते हैं इंडस्ट्री के महानायक के करियर की कहानी.

Amitabh Bachchan Birthday Special: सदी के महयनक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं. तो ऐसे में चलिए आपको बताते हैं इंडस्ट्री के महानायक के करियर की कहानी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Amitabh Bachchan Birthday Special know his career story and who is first guru

Amitabh Bachchan Birthday Special

Amitabh Bachchan Birthday Special: सिनेमा के बिग बी अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं. सदी के महानायक जिस जगह पर हैं उसके लिए अमिताभ ने कड़ी मेहनत और संघर्ष किया है. जी हां, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जीवन में एक ऐसा दौर भी था जहां बिग बी की 12 फिल्में लगातार फ्लॉप साबित हुई थी. यहां तक कि लोगों ने उन्हें फ्लॉप न्यूकमर का टैग भी दे दिया था. लेकिन बाद में अमिताभ ने अपनी मेहनत और लगन से लोगों के इस फ्लॉप न्यूकमर के टैग को बदल कर 'एंग्री यंग मैन' कर दिया. 'अमिताभ बच्चन' आज ये नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं. 

Advertisment

सदी के महानायक की कहानी 

अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था. वो एक ऐसे परिवार से आते हैं जो साहित्य और कला की गहरी समझ रखते थे. अमिताभ बच्चन के पिता, डॉ. हरिवंश राय बच्चन, हिंदी के बेहद प्रसिद्ध कवि थे और मां तेजी बच्चन को थिएटर और मंच कला में गहरी रुचि थी. शायद आपको नहीं पता होगा कि अमिताभ का नाम पहले इंकलाब रखा था, लेकिन बाद में इसे बदलकर अमिताभ रखा गया.

कहीं न कहीं ये बात भी सच है कि बिग बी की पहली गुरु उनकी मां थी. थिएटर के प्रति अपनी मां की रुचि ने अमिताभ बच्चन के व्यक्तित्व और करियर को इस कदर प्रभावित किया कि आज वो 'सदी के महानायक' कहलाते हैं.

'फ्लॉप न्यूकमर' से 'एंग्री यंग मैन' बने सदी के महानायक

अमिताभ बच्चन 21 साल की उम्र में अपने सपनों को सच करने के लिए सपनों की नगरी मुंबई को चुना था. एक्टर के लिए ये सफर आसान नहीं था, उनके सामने चुनौतियों का पहाड़ खड़ा था. अमिताभ का लंबा कद, सांवली रंगत और भारी आवाज इन सब वजह से उन्हें लगातार रिजेक्ट किया गया. वहीं इसके बाद बिग बी की एक्टिंग करियर की शुरुआत ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. 

इसके बाद भी उनकी कई फिल्में आईं, लेकिन सब एक के बाद एक असफल होती गईं. इंडस्ट्री ने उन्हें 'फ्लॉप एक्टर' का टैग दे दिया. मगर अमिताभ ने हार नहीं मानी, लगातार मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर उन्होंने खुद को साबित किया, और 1973 में आई ‘जंजीर’ ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. आज वहीं, आवाज और वही अंदाज, दुनिया भर में करोड़ों दिलों की पहचान है. अमिताभ बच्चन की ये कहानी हमें सिखाती है कि हालात चाहे जैसे भी हों, अगर हौसला और मेहनत कायम हो, तो सबसे बड़ा 'फ्लॉप' भी 'महानायक' बन सकता है.

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने विदेश में तो परिणीति ने प्रेग्नेंसी में रखा व्रत, बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे मनाया Karwa Chauth

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Amitabh Bachchan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें amitabh bachchan movies Amitabh Bachchan Birthday Special Amitabh Bachchan Carrier Amitabh Bachchan 83th Birthday
Advertisment