प्रियंका चोपड़ा ने विदेश में तो परिणीति ने प्रेग्नेंसी में रखा व्रत, बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे मनाया Karwa Chauth

Bollywood Celebs Karwa Chauth Celebration: पहली बार मां बनने जा रहीं परिणीति चोपड़ा से लेकर विदेश में रह रही प्रियंका चोपड़ा तक, हर किसी ने करवा चौथ का त्योहार खास अंदाज में मनाया.

Bollywood Celebs Karwa Chauth Celebration: पहली बार मां बनने जा रहीं परिणीति चोपड़ा से लेकर विदेश में रह रही प्रियंका चोपड़ा तक, हर किसी ने करवा चौथ का त्योहार खास अंदाज में मनाया.

author-image
Uma Sharma
New Update
Priyanka Chopra to Parineeti Shilpa Sonakshi see Bollywood celebs karwa chauth 2025 celebration

Bollywood Celebs Karwa Chauth Celebration

Bollywood Celebs Karwa Chauth Celebration: इस साल करवा चौथ का त्योहार बॉलीवुड में खास उत्साह और पारंपरिक जोश के साथ मनाया गया. कई एक्ट्रेसेज ने अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा और सोशल मीडिया पर अपने खूबसूरत पलों की झलकियां शेयर कीं. पहली बार मां बनने जा रहीं परिणीति चोपड़ा से लेकर विदेश में रह रही प्रियंका चोपड़ा तक, हर किसी ने इस त्योहार को खास अंदाज में मनाया. तो चलिए हम आपको इसके बारे में सारी डिटेल देते हैं. 

Advertisment

परिणीति चोपड़ा ने प्रेग्नेंसी में रखा करवा चौथ का व्रत

परिणीति चोपड़ा ने अपने पति राघव चड्ढा के लिए करवा चौथ का व्रत रखा, वो भी प्रेग्नेंसी के दौरान. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में vo पति को छन्नी से देखती नजर आ रही हैं. वहीं एक फोटो में राघव, परिणीति की मेहंदी को निहारते दिख रहे हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी कस्टमाइज्ड जूतियों की तस्वीर भी शेयर की, जिन पर P-R (Parineeti - Raghav) लिखा था. वहीं एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, मेरा चांद, मेरी मोहब्बत. हैप्पी करवा चौथ.'

प्रियंका चोपड़ा ने विदेश में मनाया त्योहार

प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका में करवा चौथ सेलिब्रेट किया. पति निक जोनस के साथ उन्होंने खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. रेड दुपट्टा, लाल चूड़ियां और ट्रेडिशनल लुक में प्रियंका बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने लिखा, 'सरप्राइज! पापा करवाचौथ पर घर आए. मेरी सास हर साल सरगी भेजती हैं और मम्मी मेरा व्रत खुलवाने के लिए विकास खन्ना का बना खाना लाती हैं. मेरा सपना यही था. मेरा सच्चा चांद बनने के लिए शुक्रिया, लव यू फॉरएवर निक जोनस.'

सोनाक्षी सिन्हा का शादी के बाद पहला करवा चौथ

सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल के साथ अपना पहला करवा चौथ मनाया. इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई तस्वीर में वो लाल सूट, लाल चूड़ियां, सिंदूर और बिंदी के साथ पारंपरिक अंदाज में नजर आईं.

शिल्पा शेट्टी ने अनिल कपूर के घर पर मनाया करवा चौथ

शिल्पा शेट्टी ने इस बार भी अनिल कपूर के घर करवा चौथ मनाया. उन्होंने राज कुंद्रा संग पोज देते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें व्रत और पूजा की झलकियां नजर आईं.

रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं मीरा कपूर

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर ने भी अनिल कपूर के घर करवा चौथ सेलिब्रेट किया. रेड साड़ी और पारंपरिक गहनों में मीरा का लुक सोशल मीडिया पर छा गया. उन्होंने अपने फॉलोअर्स को करवा चौथ की शुभकामनाएं दीं.

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी

नवविवाहित जोड़ी रकुल प्रीत और जैकी भगनानी ने भी करवा चौथ की तस्वीरें शेयर कीं. ऑरेंज साड़ी में रकुल और ऑफ व्हाइट शेरवानी में जैकी बेहद स्टाइलिश दिखे. दोनों को पूजा की थाल के साथ पोज देते देखा गया.

गीता बसरा रेड साटन साड़ी में दिखीं ग्लैमरस

एक्ट्रेस गीता बसरा भी अनिल कपूर के घर करवा चौथ मनाते दिखीं. रेड साटन साड़ी और मैचिंग जूलरी में उनका लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया.

ये भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 Box Office Collection: 'कांतारा चैप्टर 1' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 9वें दिन की छप्परफाड़ कलेक्शन

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi Parineeti Chopra shilpa shetty Priyanka Chopra bollywood karwa chauth Bollywood Celebs Karwa Chauth Celebration
Advertisment