Kantara Chapter 1 Box Office Collection: 'कांतारा चैप्टर 1' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 9वें दिन की छप्परफाड़ कलेक्शन

Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 9: जब से ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' रिलीज हुई है तब से बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. वहीं फिल्म ने इस हफ्ते भी शानदार कलेक्शन किया है.

Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 9: जब से ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' रिलीज हुई है तब से बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. वहीं फिल्म ने इस हफ्ते भी शानदार कलेक्शन किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kantara Chapter 1 Box Office Collection rishab shetty film created stir at box office

Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 9

Kantara Chapter 1 Box Office Collection: ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. जी हां, 2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से भरपूर सराहना मिली, जिसका असर इसके कलेक्शन पर साफ तौर पर देखा जा सकता है. फिल्म न केवल जबरदस्त कमाई कर रही है, बल्कि लगातार नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रही है. तो चलिए हम आपको बताते हैं इस फिल्म ने अब टाक कितना कलेक्शन कर लिया है. 

Advertisment

ओपनिंग से ही जबरदस्त शुरुआत

‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पहले ही दिन 61.85 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग की थी. इसके बाद दूसरे दिन 45.40 करोड़, तीसरे दिन 55 करोड़, चौथे दिन 63 करोड़, पांचवें दिन 31.50 करोड़, छठे दिन 34.25 करोड़, सातवें दिन 25.25 करोड़, आठवें दिन 21.15 करोड़. वहीं पहले हफ्ते के लास्ट तक फिल्म ने कुल 337.40 करोड़ की कमाई कर ली थी.

दूसरे हफ्ते की दमदार शुरुआत

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के नौवें दिन (दूसरे शुक्रवार) को 22 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके साथ ही ‘कांतारा चैप्टर 1’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 359.40 करोड़ तक पहुंच चुका है. ऐसे में अब फिल्म की रफ्तार को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ जल्द ही 400 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. दूसरे शनिवार और रविवार को अगर फिल्म ने इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखा, तो ये आंकड़ा पार करना मुश्किल नहीं होगा.

क्या बनेगी साल की सबसे बड़ी हिट?

‘कांतारा चैप्टर 1’ के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ने न केवल ट्रेड एनालिस्ट्स को चौंकाया है, बल्कि ये फिल्म अब साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों की दौड़ में शामिल हो चुकी है. आने वाले दिनों में ये देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म कितने और रिकॉर्ड अपने नाम कर पाती है.

ये भी पढ़ें: 'मैं तो उसी बिल्डिंग में रहती थी', अमिताभ बच्चन और जया की शादी में रेखा को नहीं मिला था न्योता, बेहद नाराज हुई थीं एक्ट्रेस

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Kantara Chapter 1 Rishab Shetty rishab shetty kantara kantara chapter 1 box office collection
Advertisment