Surbhi Jyoti Wedding: टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति सुमित सूरी संग शादी के बंधन में बंध गई है. एक्ट्रेस ने आज 27 अक्तूबर को उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सात फेरे लिए. एक्ट्रेस ने शादी की तस्वीरें भी शेयर कर दी हैं, जहां न्यूली वेड कपल का लुक सामने आ गए है. इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'शुभ विवाह, 27 अक्टूबर 2024.'
/newsnation/media/media_files/2024/10/27/HCtsqRgbuTwWc6S58tDf.jpg)
सुरभि ज्योति के शादी के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस लाल जोड़े में नजर आई. एक्ट्रेस के लहंगे में गोल्डन वर्क हुआ है. इसी के साथ सुरभि ने हाथों में लाल चूड़ा पहना. वहीं एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर की हैवी ज्वैलरी से अपने लुक को पूरा किया. वहीं सुमित ने व्हाइट कलर का कुर्ता और नीचे से धोती पजामा पहना था और सिर में सेहरा पहना था.
/newsnation/media/media_files/2024/10/27/6NZHD5vylNUrWS5OBWee.jpg)
एक फोटो में दोनों कपल एक-दूसरे में खोए वरमाला पहने नजर आए. एक फोटो में दोनों फेरे लेते दिख रहे हैं तो एक में सुमित ने अपनी दुल्हनिया सुरभि को गले लगाया हुआ है.
/newsnation/media/media_files/2024/10/27/BiKuSKw6PUh4zDnQ2dr7.jpg)
बता दें, सुरभि ज्योति ने इसी साल सुमित सुरी के साथ रिलेशनशिप कंफर्म किया था. दोनों की मुलाकात हांजी म्यूजिक एलब्म के दौरान हुई थी. वहीं अब कपल ने परिवार और दोस्तों के बीच शादी कर ली है.
ये भी पढ़ें- Surbhi Jyoti haldi: हल्दी सेरेमनी में होने वाली दुल्हन सुरभि ने जमकर की मस्ती, देखें क्यूट कपल PIC