'कुबूल है' एक्ट्रेस सुरभि ज्योति आज 27 अक्टूबर को बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ ग्रैंड वेडिंग कर रही हैं. शादी की दूसरी रस्म हल्दी सेरेमनी से कपल की फोटोज सामने आई हैं.
2/7
हल्दी सेरेमनी में ब्राइड टू बी सुरभि ने जमकर मस्ती की और दूल्हा-दुल्हन दोनों ने एक-दूसरे को खूब मल-मलकर हल्दी लगाई.
3/7
उत्तराखंड के जिम कार्बेट पार्क में हो रही इस शादी में कपल के दोस्तों ने इस हल्दी सेरेमनी को और भी रोमांचक बना दिया जबवो दूल्हा-दुल्हन दोनों को गोद में उठाकर भागते दिखे,
Advertisment
4/7
सुरभि घने जंगल में प्रकृति के बीच शादी रचा रही हैं. कपल हल्दी सेरेमनी के बाद थक-हारकर जंगल मेंआराम फरमाते नजर आए, ये बेहद खूबसूरत तस्वीर है.
5/7
सुरभि ज्योति की इस हल्दी सेरेमनी में उनके परिवार और दोस्तों ने भी खूब एंजॉय किया. कपल के लिए इस दिन को खास बना दिया.
6/7
हल्दी सेरेमनी के लिए सुरभि ने पीले रंग का अनारकली सूट पहना है जिस पर हैवी कढ़ाई है. इसे उन्होंने मैचिंग झुमके और टियारा के साथ कंप्लीट किया.
7/7
फैमिली के साथ हल्दी की रस्मों को एंजॉय करते हुए सुरभि एक हैप्पी ब्राइड दिख रही हैं. फैंस ने उन्हें शादी की अग्रिम बधाई देना शुरू कर दिया है.