'शांति से जिंदगी जीने दो', बढ़ते वजन को लेकर ट्रोल हुई एक्ट्रेस, ट्रोलर्स से कही ये बात

TV Actress: टीवी की इस हसीना को उनके बढ़ते वजन को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. जिसके बाद हसीना ने मिल रहे तानों पर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

TV Actress: टीवी की इस हसीना को उनके बढ़ते वजन को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. जिसके बाद हसीना ने मिल रहे तानों पर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sumbul  T

Image Source- Social Media

TV Actress: टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. लेकिन कुछ हसीनाएं ऐसी है, जिन्हें अपने रंग को  लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़. आज हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहें, उन्हें अपने सांवले रंग को लेकर खूब ट्रोल किया गया. लेकिन इसके बावजूद भी इस एक्ट्रेस ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी एक अलग ही पहचान बनाई. वहीं, अब इस हसीना को उनके बढ़ते वजन को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. जिसके बाद हसीना ने मिल रहे तानों पर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

कौन है ये एक्ट्रेस?

Advertisment

हम बात कर रहे हैं बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत करने वाली सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) की, जिन्होंने  'इमली' के जरिए  घर-घर नें अपनी पहचान बनाई है. वहीं, एक्ट्रेस सलमान खान के शो बिग बॉस में भी नजर आई थी, जहां उनके रिलेशन को लेकर कई सवाल उठाए गए थे.

इस बीच अब सुंबल अपनी एक पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई है, जहां उन्होंने अपने बढ़ते वजन को लेकर मिल रहे तानों पर करारा जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने लिखा- 'मेरे वजन और लुक्स के बारे में कुछ विक्टोरिया सीक्रेट मॉडलों के कमेंट्स और ट्वीट्स पढ़ रही हूं .मैं दावे के साथ कह रही हूं कि पहले कभी मैं इतना ज्यादा हाईपर नहीं हुई हूं. मैं कसम से बहुत आराम से कह रही हूं कि ये बंद कर दो और मुझे शांति से मेरी जिंदगी जीने दो.'

क्यों बढ़ रहा एक्ट्रेस का वजन?

sumbul

सुंबुल ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- 'अगर तुम्हें लगता है कि मैं अपनी जिंदगी बर्बाद कर रही हूं तो मुझे करने दो, क्योंकि मुझे पता है कि मैं क्या कर रही हूं. मैं अब थक चुकी हूं.अचानक मेरे वजन बढ़ने की वजह दवाइयां हैं, जो मुझे मेरे न्यूरोलॉजिस्ट और साइकेट्रिस्ट ने दी थीं. लेकिन वो मुझे सूट नहीं कीं. अब चुप हो जाओ.' सुंबुल के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने इमली, बालवीर, गंगा, वारिस,  बिग बॉस 16 जैसे शोज में काम किया है. वहीं, उन्होंने आखिरी बार 'जादू तेरी नजर' में देखा गया था. 

ये भी पढ़ें- कुमार विश्वास बेटी को सीने से लगाए दिखे थे इस कदर भावुक, अग्रता की रोका पर लिखा था दिल को छू जाने वाली कविता

Entertainment News in Hindi latest news in Hindi tv news in hindi Sumbul Touqeer sumbul touqeer khan
Advertisment