Kumar Vishwas Daughter roka: मशहूर कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की शादी बीते दिनों उदयपुर के लीला पैलेस में संपन्न हुई. तीन दिनों तक शादी का भव्य समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें परिवार, दोस्त और कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. इस वक्त कुमार विश्वास की बेटी की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसमें कुमार विश्वास ठुमके लगाते भी दिखाई दे रहे हैं. भले ही कुमार विश्वास शादी के वक्त खूब एंजाॅय करते दिखें, लेकिन जब उनकी बेटी का रोका हुआ था तो उस वह बेहद भावुक नजर आए थे.
कुमार विश्वास बेटी के रोका पर हो गए थे भावुक
कुमार विश्वास ने बेटी के रोका के बाद एक भावुक कर देने वाली कविता भी लिखी थी. उन्होंने अपने इंस्टा पर बेटी के रोका सेरेमनी से दो तस्वीरें शेयर की थीं. जिसमें पहली तस्वीर में वो अपनी पूरी फैमिली के साथ नजर आ रहे थे. तो वहीं दूसरी तस्वीर में कुमार विश्वास अपनी बेटी को सीने से लगाए हुए दिख रहे थे.
इस तस्वीर में दोनों पापा-बेटी मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे थे. वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कुमार विश्वास ने लिखा था कि 'बेटियां शीतल हवाएं हैं,जो पिता के घर बहुत दिन तक नहीं रहतीं. बेटियां पावन ऋचाएं हैं, बात जो दिल की कभी खुलकर नहीं कहतीं.' लाडो अग्रता व चिरंजीव पवित्र की वचन-बेला (रोका) पर आप सबके आशीर्वाद की कामना है.
दामाद हैं करोड़पति बिजनेसमैन
वहीं रोका के 11 महीने बाद कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा अब शादी के बंधंन में बंध चुकी है. अग्रता शर्मा ने पवित्र खंडेलवाल से शादी की है, जो एक सक्सेफुल करोड़पति बिजनेसमैन हैं. बिजनेस की दुनिया में कुमार विश्वास के दामाद पवित्र खंडेलवाल अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. उनकी कंपनियां विभिन्न सेक्टर्स में काम कर रही हैं और वे लगातार नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिन ब्याही प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने अकेले लिया था अबॉर्शन का फैसला, हैवी ब्लीडिंग के बाद हो गई थी हालत खराब