बिन ब्याही प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने अकेले लिया था अबॉर्शन का फैसला, हैवी ब्लीडिंग के बाद हो गई थी हालत खराब

Bollywood Actress: हाल ही में एक बाॅलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी दास्तां को दुनिया के सामने बयां किया है. उन्होंने बताया है कि वह वन नाइट स्टैड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं, जिसके बाद उन्होंने अकेले ही अबॉर्शन कराने का फैसला किया.

Bollywood Actress: हाल ही में एक बाॅलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी दास्तां को दुनिया के सामने बयां किया है. उन्होंने बताया है कि वह वन नाइट स्टैड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं, जिसके बाद उन्होंने अकेले ही अबॉर्शन कराने का फैसला किया.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (82dsc s)

एक्ट्रेस ने स्टीरियोटाइप पैटर्न को तोड़ा

Bollywood Actress: बाॅलीवुड सेलेब्स अक्सर खुद से जुड़े अनसुने किस्से फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. इसी बीच हाल ही में बाॅलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस ने अपनी दास्तां दुनिया के साथ साझा की है, जिसे सुनकर किसी का भी दिल भर सकता है. एक्ट्रेस ने बताया कि वह वन नाइट स्टैड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह प्रेग्नेंट हुई थीं, तब वह बच्चा नहीं चाहती थीं. ऐसे में उन्होंने अकेले ही अबॉर्शन कराने का फैसला किया. इस दौरान वह बहुत दर्द से भी गुजरी थीं. 

Advertisment

कौन हैं वो एक्ट्रेस?

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम कुब्रा सैत है. कुब्रा सैत को ‘सेक्रेड गेम्स’ में कुकू का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपने काम से सभी को काफी इंप्रेस भी किया था. ‘सेक्रेड गेम्स’ के अलावा कुब्रा सैत ‘जवानी जानेमन’, ‘डॉली किट्टी’, ‘देवा’ और ‘रेडी’ समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हालांकि इस वक्त कुब्रा सैत अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइउ के कई पन्ने खोले हैं. इसी दौरान एक्ट्रेस ने वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट होने की बात का भी खुलासा किया है.   

अबॉर्शन के बाद हुई ऐसी हालत

कुब्रा सैत ने बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि ' वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई, उसके बाद जब मैं अबॉर्शन से गुजरी तो मुझे नहीं लगता कि मैं बिल्कुल भी स्ट्रॉन्ग फील कर रही थी. मैं उसे आगे ले जाने में बहुत कमजोर महसूस कर रही थी. मेरे अंदर इतनी हिम्मत नहीं थी, ना ही उतना जज्बा था कि अगर मैं अबॉर्शन नहीं कराती तो इसके साथ कैसे रहूंगी. मुझे उस समय बहुत कमजोर महसूस हुआ. मैं खोखला महसूस कर रही थी, मुझे लगा कि मैं इसके लायक बिल्कुल नहीं थी.'

एक्ट्रेस ने स्टीरियोटाइप पैटर्न को तोड़ा

कुब्रा सैत ने इंटरव्यू में आगे कहा कि, 'मैंने खुद का साथ दिया. अपने फैसले की इज्जत की. उस स्टीरियोटाइप पैटर्न को तोड़ने में मैं कामयाब रही. उस सामाजिक बंधन से निकलने में मैं कामयाब रहीं. इस फैसले के बारे में किसी को भी पता नहीं था. फिर अबॉर्शन के लिए मैं बिना किसी को बताए अकेले गई.'

कुब्रा सैत ने बताया कि वह एक दोस्त के साथ बातचीत कर रही थीं और उन पर अबॉर्शन का ऐसा भावनात्मक प्रभाव पड़ा, जिसके बारे में उन्होंने बिल्कुल भी नहीं सोचा था. सालों बाद का एक अनुभन बताते हुए उन्होंने कहा कि एक बार वो शूटिंग कर रही थीं और उसी दौरान उन्हें काफी ज्यादा ब्लीडिंग हुई, जिसके बाद उनकी हालत काफी खराब हो गई थी. लेकिन इसके बारे में उन्होंने किसी को भी नहीं बताया. हालांकि कुछ समय बाद बाद  कुब्रा सैत में हिम्मत आई और अपने साथ हुई इस घटना को उन्होंने अपनी किताब के जरिए दुनिया तक भी पहुंचाया. 

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन पर हुआ बुढ़ापे का असर, बोले- 'शूटिंग के टाइम लाइनें बोलते वक्त होती हैं गलतियां

latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें kubbra sait bollywood latest news in hindi kubbra sait abortion kubbra sait abortion story kubbra sait age Kubbra Sait one night stand
      
Advertisment