अमिताभ बच्चन पर हुआ बुढ़ापे का असर, बोले- 'शूटिंग के टाइम लाइनें बोलते वक्त होती हैं गलतियां

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन 82 साल के हो गए हैं और इस उम्र में भी वो खूब एक्टिव होकर काम कर रहे हैं, लेकिन अब उन्हें बुढ़ापे के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. जिसको लेकर उन्होंने चिंता जताई है.

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन 82 साल के हो गए हैं और इस उम्र में भी वो खूब एक्टिव होकर काम कर रहे हैं, लेकिन अब उन्हें बुढ़ापे के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. जिसको लेकर उन्होंने चिंता जताई है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन Photograph: (social media)

अमिताभ बच्चन ने कई दशकों से बॉलीवुड में अपने बेहतरीन एक्टिंग से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया है. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने अपनी बढ़ती उम्र की परेशानियों के बारे में बात की है. वह 82 साल के हो चुके हैं. जिसकी वजह से अब उनपर बुढ़ापे का असर दिख रहा है क्योंकि वह अब शूटिंग के दौरान अपनी लाइनें भूल जाते हैं और फिर देर रात अपने निर्देशकों को फोन करके अपने सीन को बेहतर तरीके से करने के लिए दूसरा मौका मांगते हैं.

Advertisment

लाइनें बोलते टाइम गलतियां करते हैं

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया है कि वह कभी-कभी लाइनें बोलते टाइम गलतियां कर देते हैं और फिर डायरेक्टर से दोबारा मौका देने के लिए कहते हैं. उन्होंने लिखा- 'मीटिंग्स और मीटिंग्स और मीटिंग्स..जो काम आने वाला है, उसके लिए...और इससे एक बड़ा चैलेंज बन जाता है. चैलेंज ये कि क्या प्रोजेक्ट स्वीकार करें और किसे प्यार से मना करें. मुद्दा यह है कि चर्चा आखिर में फिल्म इंडस्ट्री, इसकी कार्यप्रणाली और इसकी स्थिति के विषय पर खत्म हो जाती है. इनमें से मैं किसी पर भी बात नहीं कर पाता.

मैं इसके साथ न्याय कर पाऊंगा

उन्होंने बताया कि मेरी चिंता हमेशा यह रही है कि मुझे क्या काम मिल रहा है और क्या मैं इसके साथ न्याय कर पाऊंगा या नहीं कर पाऊंगा? उसके बाद क्या होता है, वह समझ ना आने वाला एक धुंधलापन है...प्रोडक्शन, कॉस्ट, मार्केटिंग और ये सब...बहुत धुंधला, जो समझ नहीं आता.

aMIY

उम्र बढ़ती है

इसके आगे उन्होंने लिखा- जैसे- जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, इससे सिर्फ लाइनें याद रखने में ही मुश्किल नहीं आती, बल्कि उम्र संबंधी कई चीजें हैं, जिनका पालन करने के लिए सक्षम होना जरूरी है और फिर जब आप घर आते हो तो एहसास होता है कि आपने बहुत सारी गलतियां कर दी हैं और अब कैसे उन्हें ठीक किया जाए... फिर आधी रात को ही डायरेक्टर को फोन करके बोलते हैं कि सुधारने का एक मौका और दे दो....'

ये भी पढ़ें- माह-ए-रमजान में देसी लुक में नजर आई सोनाक्षी सिन्हा, फैंस ने किए रोजे को लेकर सवाल

ये भी पढ़ें- तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने पर भिडे़ ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'वह केवल व्यूज बटोरने के लिए फैलाते हैं'

 

Amitabh Bachchan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Entertainment News in Hind Amitabh Bachchan age amitabh bachchan old age problem
      
Advertisment