अमिताभ बच्चन ने कई दशकों से बॉलीवुड में अपने बेहतरीन एक्टिंग से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया है. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने अपनी बढ़ती उम्र की परेशानियों के बारे में बात की है. वह 82 साल के हो चुके हैं. जिसकी वजह से अब उनपर बुढ़ापे का असर दिख रहा है क्योंकि वह अब शूटिंग के दौरान अपनी लाइनें भूल जाते हैं और फिर देर रात अपने निर्देशकों को फोन करके अपने सीन को बेहतर तरीके से करने के लिए दूसरा मौका मांगते हैं.
लाइनें बोलते टाइम गलतियां करते हैं
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया है कि वह कभी-कभी लाइनें बोलते टाइम गलतियां कर देते हैं और फिर डायरेक्टर से दोबारा मौका देने के लिए कहते हैं. उन्होंने लिखा- 'मीटिंग्स और मीटिंग्स और मीटिंग्स..जो काम आने वाला है, उसके लिए...और इससे एक बड़ा चैलेंज बन जाता है. चैलेंज ये कि क्या प्रोजेक्ट स्वीकार करें और किसे प्यार से मना करें. मुद्दा यह है कि चर्चा आखिर में फिल्म इंडस्ट्री, इसकी कार्यप्रणाली और इसकी स्थिति के विषय पर खत्म हो जाती है. इनमें से मैं किसी पर भी बात नहीं कर पाता.
मैं इसके साथ न्याय कर पाऊंगा
उन्होंने बताया कि मेरी चिंता हमेशा यह रही है कि मुझे क्या काम मिल रहा है और क्या मैं इसके साथ न्याय कर पाऊंगा या नहीं कर पाऊंगा? उसके बाद क्या होता है, वह समझ ना आने वाला एक धुंधलापन है...प्रोडक्शन, कॉस्ट, मार्केटिंग और ये सब...बहुत धुंधला, जो समझ नहीं आता.
उम्र बढ़ती है
इसके आगे उन्होंने लिखा- जैसे- जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, इससे सिर्फ लाइनें याद रखने में ही मुश्किल नहीं आती, बल्कि उम्र संबंधी कई चीजें हैं, जिनका पालन करने के लिए सक्षम होना जरूरी है और फिर जब आप घर आते हो तो एहसास होता है कि आपने बहुत सारी गलतियां कर दी हैं और अब कैसे उन्हें ठीक किया जाए... फिर आधी रात को ही डायरेक्टर को फोन करके बोलते हैं कि सुधारने का एक मौका और दे दो....'
ये भी पढ़ें- माह-ए-रमजान में देसी लुक में नजर आई सोनाक्षी सिन्हा, फैंस ने किए रोजे को लेकर सवाल
ये भी पढ़ें- तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने पर भिडे़ ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'वह केवल व्यूज बटोरने के लिए फैलाते हैं'