माता की चौकी में एक्ट्रेस कर रही थी कीर्तन-भजन, तभी हुआ कुछ ऐसा, Video हो रहा वायरल

Sudha Chandran Mata ki Chowki: टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने अपने घर माता की चौकी रखी थी. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि एक्ट्रेस बेहोश हो गईं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sudha chandran

Sudha Chandran

Sudha Chandran Mata ki Chowki: टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस सुधा चंद्रन को कौन नहीं जानता. एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग, विलेन रोल और डांस से लोगों के दिलों पर एक खास जगह बनाई है. 17 साल की उम्र में हादसे का शिकार हुई सुधा चंद्रन के भले ही पांव कट गए थे, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आगे बढ़ती रही. एक्ट्रेस माता रानी की बहुत बड़ी भक्त है और नए साल के मौके पर हमेशा अपने घर पर माता की चौकी रखती हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया था. जिसकी वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisment

सुधा चंद्रन ने किया कीर्तन-भजन

नागिन फेम सुधा चंद्रन हर साल अपने घर पर माता की चौकी रखती है, जिसमें कई सेलेब्स मां का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं.इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने मिला और सभी लोग कीर्तन-भजन करते नाचते-झूमते नजर आए. इसी दौरान जब मां के भजनों पर सुधा चंद्रन झूम रही थी तो वो अचानक से मां की भक्ति में इस तरह से लीन हुई की उन्हें संभालने काफी मुश्किल हो गया. वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस को मां का आशीर्वाद मिला है.

मां की बहुत बड़ी भक्त हैं एक्ट्रेस

बता दें, सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) बताती हैं कि वो पिछले 13-14 सालों से हर नए साल पर माता की चौकी रखती हैं. एक्ट्रेस कहती हैं- 'मैं माता रानी (Mata ki Chowki) को बहुत मानती हूं, क्योंकि ये मेरे ससुराल की कुल देवी हैं. मैं हर साल वैष्णोदेवी जाती हूं.मैं पिछले 13-14 सालों  से हर नए साल के पहले हफ्ते में माता की चौकी रखती हूं और बस यही चाहती हूं कि मां का आशीर्वाद सभी को मिले.'

ये भी पढ़ें- अनिरुद्धाचार्य ने सेलेब्स से पूछे शराब के फायदे, जवाब सुन आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

latest news in Hindi Sudha Chandran Entertainment News in Hindi mata ki chowki Gossips in Hindi Actress Sudha Chandran Celebrity News
      
Advertisment