अनिरुद्धाचार्य ने शो में पूछे शराब के फायदे, जवाब सुन हंसने लगे सेलेब्स

Aniruddhacharya Viral Video:अनिरुद्धाचार्य महाराज ने एक टीवी शो में कंटेस्टेंट से शराब को लेकर सवाल किया था, जिसका जवाब सुन वो चौंक गए गए थे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Aniruddhacharya m

Aniruddhacharya Viral Video

Aniruddhacharya Viral Video: अनिरुद्धाचार्य महाराज आज के समय से सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए है. महाराज अपनी कथा पर भक्तों के सवालों का जवाब देते हैं. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. अनिरुद्धाचार्य  कई टीवी शोज में गेस्त बनकर भी गए हैं, जिनमें बिग बॉस 18 भी शामिल है. इनमें से ही एक लाफ्टर शेफ शो में जब महाराज पहुंचे थे तो उन्होंने  कंटेस्टेंट से शराब को लेकर सवाल किया था, जिसका जवाब सुन वो भी चौंक गए गए थे. चलिए जानते हैं, क्या बोले से सेलेब्स.

Advertisment

अनिरुद्धाचार्य ने पूछा ये सवाल

अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो  लाफ्टर शेफ में नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो सेलेब्स से सवाल करते हैं कि शराब पीने के दो फायदे बताओ. आचार्य जी का सवाल सुनते ही पहले तो सभी लोग हैरान हो जाते हैं फिर कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) कहते हैं- 'शराब पीने का सबसे बड़ा फायदा है कि इंसान प्रभु के पास जल्दी चला जाता है.' ये सुन सभी लोग हंसने लगते हैं. 

अली का जवाब सुन हंसने लगे लोग

इसके बाद वीडियो में आपको देखने मिलेगा कि  अनिरुद्धाचार्य कहते हैं- 'आपको पता है कि शराब से हमारे भारत में कितनी माताएं और बहनें परेशान हो चुकी हैं.' फिर उनकी बात सुन अली गोनी (Aly Goni) सवाल करते हैं कि 'जो माताएं पीती हैं उनका क्या?' अली गोनी का यह जवाब सुनते ही वहां पर मौजूद लोग हंसने लगते हैं. वहीं, अब महाराज का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग फनी कमेंट कर रहे हैं. यूजर्स कह रहे हैं कि बाबा गलत शो में चले गए हैं.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में जब एक ही रंग में रंगे दिखे थे सितारे, राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा में पारंपरिक लुक से जीत लिया था दिल

Aniruddhacharya News Aniruddhacharya Viral Video Entertainment News in Hindi latest news in Hindi aly goni krushna abhishek Aniruddhacharya Maharaj Nia Sharma Celebrity News Laughter Chef
      
Advertisment