Ram Mandir Pran Pratishtha First Year Anniversary: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ आज है. वैसे तो 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, लेकिन हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ 11 जनवरी को पड़ रही है, ऐसे में 11 से 14 जनवरी तक अयोध्या में आयोजन किया जा रहा है. इसी खुशी में आज हम आपको बॉलीवुड के उन सेलेब्स के बारे में बताएंगे जो पिछले साल अयोध्या में एक ही रंग में रंगे नजर आए थे. सभी सितारों ने अपने पारंपरिक लुक से लोगों का दिल जीत लिया था.
कैटरीना कैफ-विक्की कौशल
/newsnation/media/media_files/2025/01/11/6CFsDWqAztXfXOOM6ChD.jpg)
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर कैटरीना कैफ (Karina Kaif) येलो कलर की स्लिक की साड़ी पहने नज आईं थी. वहीं विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी स्लिक के कुर्ते-पजामें में काफी हैंडसम लग रहे थे.
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
/newsnation/media/media_files/2025/01/11/Dqq9JYojYc0LnZTMjfTe.jpg)
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी अपनी पत्नी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे थे. आलिया भट्ट ने ब्लू कलर की स्लिक साड़ी पहनी थी, वहीं रणबीर भी ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए थे.
अमिताभ बच्चन-जैकी श्रॉफ
/newsnation/media/media_files/2025/01/11/nngCdgpMFAAs9HPo5sPl.jpg)
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी व्हाइट कुर्ते पाजामे में अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए थे. उनके साथ बेटे अभिषेक बच्चन भी नजर आए थे. वहीं, दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) भी व्हाइट कुर्ता पायजमा और गले में रेड कलर का मफलर और हाथों में एक पौधा लिएराम मंदिर पहुंचे थे.
ये सेलेब्स भी आए नजर
/newsnation/media/media_files/2025/01/11/7qt9qlDcA3BAg63WODa3.jpg)
इसके अलावा बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी अपने पति श्री राम नेने के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंची थी. एक्टर आयुष्मान खुराना, रणदीप हुड्डा भी नजर आए थे. वहीं, साउथ के भी कईं सेलेब्स प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे थे. इनमें रजनीकांत से लेकर राम चरण का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें- मां श्रीदेवी को याद कर रोईं खुशी कपूर, आमिर खान ने ऐसे संभाली बात, Video हो रहा वायरल