4 बार IVF फेल, फिर हुआ मिसकैरिज, बच्चे के लिए तड़प रही ये टीवी एक्ट्रेस

TV Actress: एक्ट्रेस की शादी को 9 साल हो गए हैं और कई तकलीफों से गुजरने के बाद भी वो अभी तक मां नहीं बन पाई हैं. अब हाल ही में उन्हें इसके लिए रोते हुए देखा गया.

TV Actress: एक्ट्रेस की शादी को 9 साल हो गए हैं और कई तकलीफों से गुजरने के बाद भी वो अभी तक मां नहीं बन पाई हैं. अब हाल ही में उन्हें इसके लिए रोते हुए देखा गया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Sambhavna Seth

Sambhavna Seth Photograph: (Sambhavna Seth Youtube Vlog)

TV Actress: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 2’ फेम संभावना सेठ (Sambhavna Seth)  ने कई हिट शोज में काम किया है. खासकर विलने बनकर एक्ट्रेस ने लोगों का दिल जाती है. इन दिनों एक्ट्रेस ने व्लॉगिंग के जरिए अपनी पॉपुलैरिटी को कई गुना बढ़ा दिया है. जिसमें वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करती नजर आती हैं. एक्ट्रेस की शादी को 9 साल हो गए हैं और वो अभी तक मां नहीं बन पाई है. कई तकलीफों से गुजरने के बाद भी एक्ट्रेस का ये सपना पूरा नहीं हुआ. हाल ही में उन्हें इसके लिए रोते हुए देखा गया.

Advertisment

IVF हुआ फेल और फिर मिसकैरिज

एक्ट्रेस संभावना सेठ सालों से मां बनने की आस में हैं. बच्चे की खातिर उन्होंने कई तकलीफ झेली. उनका 4 बार IVF फेल होने के बार भी एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और 5वीं बार में उन्हें कामयाबी मिली थी. लेकिन किसी पता था कि ये खुशी भी कुछ पल की ही थी. जब एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को 3 महीने बीत चुके थे और वो फैंस के साथ ये खबर शेयर करने वाली थी. उससे पहले ही उनका मिसकैरिज हो गया था. एक्ट्रेस के बच्चे की हार्टबीट रूक गई थी. एक्ट्रेस अब अपने लेटेस्ट व्लॉग में फिर से बच्चे के लिए आंसू बहाती दिखीं. 

फैन का खत पढ़कर रोई एक्ट्रेस

दरअसल, नवरात्री के मौके पर संभावा ने जो नया वीडियो शेयर किया है, उसमें वो मां बनने को लेकर इमोशनल होती दिखीं. पहले तो उन्होंने माता रानी की पूजा की. उसके बाद वो अपने फैन के भेजे हुए गिफ्ट को देखने लगी. जिसमें  फैन की मां की ओर से एक खत भी भेजा गया था. जिसमें लिखा था- ' मैं आपको बहुत प्यार करती हूं. रब आपको एक बच्चा दे.' ये पढ़ते ही संभावनारो देती हैं और रोने लगती है. वो इतनी इमोशनल हो जाती है कि  व्लॉग छोड़कर रूम में चली जाती हैं. फिर अविनाश फैंस से कहते है कि 'आप बस दुआ दीजिए, गिफ्ट की जरूरत नहीं है. '

ये भी पढ़ें- ट्विंकल खन्ना को खाना पड़ा था 'यूरिन' से उगाया सलाद, एक्ट्रेस बोलीं- 'मेरे घर पर रेड पड़ सकती है'

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi sambhavna seth miscarriage Sambhavna Seth video Sambhavna Seth
Advertisment