हिंदू बन मुस्लिम शख्स ने दिया धोखा, शादी के बाद धर्म बदलने के लिए पीट-पीटकर एक्ट्रेस को कर दिया था अधमरा

Actress accused muslim husband: आज हम आपको एक एक्ट्रेस की दर्दनाक कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका मुस्लिम पति ही उनकी जान का दुश्मन बन बैठा था. उसने एक्ट्रेस पर धर्म बदलने का दवाब डाला था और उसके साथ खूब मार-पीट की थी.

Actress accused muslim husband: आज हम आपको एक एक्ट्रेस की दर्दनाक कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका मुस्लिम पति ही उनकी जान का दुश्मन बन बैठा था. उसने एक्ट्रेस पर धर्म बदलने का दवाब डाला था और उसके साथ खूब मार-पीट की थी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
Preeti Talreja husband forced her to change religion

इस एक्ट्रेस पर शादी के बाद धर्म बदलने का मुस्लिम पति ने बनाया दबाव

Actress accused muslim husband: मनोरंजन जगत में कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं, जिन्होंने दूसरे धर्म में शादी कर अपना घर बसाया है. इस लिस्ट में करीना कपूर से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक का नाम शामिल है. ये सभी हसीनाएं मुस्लिम से शादी कर के काफी खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं. हालांकि कई हसीनाएं ऐसी भी हैं, जिन्हें मुस्लिम से शादी करने के बाद काफी दर्द झेलने पड़े हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस की दर्दनाक कहानी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. जिनका मुस्लिम पति ही उनकी जान का दुश्मन बन बैठा था. उसने एक्ट्रेस पर धर्म बदलने का दवाब डाला और उसके साथ खूब मार-पीट की थी.  

Advertisment

कौन हैं वो एक्ट्रेस?

जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं, वो टीवी शो 'कृष्णा दासी' में नजर आईं प्रीति तलरेजा हैं, जिन्होंने कुछ समय पहले ही कुछ ऐसा खुलासा किया था, जिसने सबके रोंगटे खड़े कर दिए थे. प्रीति तलरेजा ने इस खुलासे में ये बताया था कि जिस शख्स से उन्होंने शादी की है, उसनें  धर्म छुपाकर उनसे शादी की और फिर उनपर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पति पर मानसिक और शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे।.

पति ने हिंदू बनकर किया था प्यार

प्रीति तलरेजा ने बताया था कि उन्होंने अभिजीत पेटकर से शादी की थी. यह लव मैरिज थी. हालांकि शादी के बाद प्रीति ने पति के खिलाफ 2021 में पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसमें कहा था कि उनके पति ने उनसे हिंदू बनकर प्यार किया था, लेकिन असल में वह मुस्लिम है. तब प्रीति ने पति के खिलाफ खड़कपाड़ा कल्याण पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी, जिसकी कॉपी भी ट्विटर पर शेयर की गई थी.

धर्म बदलवाने के लिए की मारपीट

प्रीति ने आरोप लगाया था कि पति ने उनसे अपनी असली पहचान छुपाई और जब शादी की बारी आई, तो मस्जिद में निकाह पढ़ा. प्रीति ने बताया था कि मुस्लिम लॉ के तहत उन्हें मस्जिद से सर्टिफिकेट मिलना था, लेकिन वो नहीं मिला. इतना ही नहीं आगे प्रीति ने ये भी खुलासा किया कि उनके पति ने उनपर धर्म बदलने का दबाव भी डाला था, लेकिन जब उन्होंने धर्म बदलने से इंकार किया तो वह एक्ट्रेस के साथ जबरदस्ती करता, खूब मारता-पीटता. प्रीति ने तब अपनी चोटें भी सोशल मीडिया पर दिखाई थीं. एक्ट्रेस ने पति पर आरोप लगाते हुए कहा था कि एक बार तो उनके पति ने उन्हें मार-मारकर अधमरा कर दिया था. जब बात हद से ज्यादा बढ़ गई थी तो प्रीति को मदद के लिए सोशल मीडिया पर PMO और तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तक से गुहार लगानी पड़ी थी. फिलहाल इस खुलासे के बाद से प्रीति का कोई पता नहीं है. जानकारी के मुताबिक, वह अब किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी नहीं हैं. साल 2021 तक इंस्टाग्राम पर उनका iampreityy के नाम से अकाउंट था, पर अब वह भी नहीं है.

ये भी पढ़ें- इस एक्टर ने अपने ही पिता की मौत की हर रोज मांगी थी दुआ, सच्चाई जान भर आएंगी आंखें

Entertainment News in Hindi latest entertainment news actress preity talreja preity talreja beaten by husband krishnadasi actress preity talreja preity talreja domestic violence preity talreja tv serials Preeti Talreja husband forced her to change religion
      
Advertisment