इस एक्टर ने अपने ही पिता की मौत की हर रोज मांगी थी दुआ, सच्चाई जान भर आएंगी आंखें

Father's Day: पिता की मौत के लिए कोई दुआ कर सकता है क्या? लेकिन एक एक्टर ने ऐसा किया था. जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि एक एक्टर ने अपने ही पिता की मौत की दुआ मांगी थी. जानिए क्या थी इसकी वजह...

Father's Day: पिता की मौत के लिए कोई दुआ कर सकता है क्या? लेकिन एक एक्टर ने ऐसा किया था. जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि एक एक्टर ने अपने ही पिता की मौत की दुआ मांगी थी. जानिए क्या थी इसकी वजह...

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-15T144947.450

क्यों मांगी थी पिता की मौत की दुआ?

Father's Day:  इस साल आज यानि 15 जून को 'फादर्स डे' सेलिब्रेट किया जा रहा है. ऐसे में इस खास मौके पर हम आपको उस एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने ही पिता की मौत की दुआ मांगी थी.  जी हां, ये सुनकर आप सब हैरान हो गए होंगे, लेकिन ये सच है कि एक एक्टर की जिंदगी में एक ऐसा दर्दनाक पल आया था, जब उन्हें अपने ही पिता की मौत के लिए दुआ मांगनी पड़ी थी. जानिए आखिर कौन हैं वो एक्टर और उन्होंने ऐसा क्यों किया था?

Advertisment

कौन हैं वो एक्टर?

जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं सबको हंसाने वाले कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा है. कपिल शर्मा भले ही लोगों को हंसाने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी जिंदगी में एक ऐसा समय भी आया था, जो दर्द से भरा हुआ था. आज हम आपको 'फादर्स डे' के मौके पर उनके इसी दर्द भरे पहलू के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि उनके पिता से जुड़ा हुआ है. जिसे सुनकर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी.

क्यों मांगी थी पिता की मौत की दुआ?

दरअसल, साल 2014 में एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कपिल ने अपने पापा को याद करते हुए एक चौंकाने वाला खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वो अपने पापा की मौत की दुआ मांगते थे. बता दें कि कपिल के पिता पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल थे और 1997 में उन्हें कैंसर होने का पता चला. कैंसर उनके शरीर में पूरी तरह से फैल चुका था और वह काफी तकलीफ में रहते थे. अपने पिता के इस दर्द भरे पल को याद करते हुए कपिल ने इंटरव्यू में कहा था कि 'मैं अपने पापा की हालत नहीं देख पा रहा था. उन्हें दर्द से कराहते हुए देख मैं बुरी तरह से टूट चुका था. तब मैंने भगवान से प्रार्थना की थी कि उन्हें अपने पास बुला लें. हालांकि तब मुझे ये एहसास भी नहीं था कि पापा बिना जिंदगी कितनी मुश्किल होती है.’ आज कपिल को हर पल अपने पिता की कमी खलती है. 

आज हैं करोड़ों के मालिक

बता दें कि कपिल एक मिडिल क्लास परिवार से हैं. उस वक्त उनके पास पिता का इलाज करने के लिए ज्यादा पैसे भी नहीं थे लेकिन जो भी उनके पास था, पूरे परिवार ने उनके इलाज में लगा दिया था. वहीं घर को चलाने के लिए कपिल ने टेलीफोन बूथ पर भी काम किया था. लेकिन आज कपिल ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ करीब 300 करोड़ रुपए की है. उनका मुंबई और पंजाबी में आलीशान घर भी है. बता दें कपिल जल्द ही एक फिल्म में नजर आने वाले हैं. 

 

ये भी पढ़ें- 70 साल के एक्टर की 30 साल की एक्ट्रेस ने की इमेज खराब, भड़के अभिनेता ने निकाली भड़ास कहा- ‘जैसी परवरिश होती है'

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Kapil Sharma Fathers Day Special Father's Day 2025 Kapil Sharma prayed for his father death Kapil Sharma father death
      
Advertisment