70 साल के एक्टर की 30 साल की एक्ट्रेस ने की इमेज खराब, भड़के अभिनेता ने निकाली भड़ास कहा- ‘जैसी परवरिश होती है'

70 साल के एक्टर गोविंद नामदेव इन दिनों 31 साल की एक्ट्रेस को डेट करने को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच अब हाल ही में एक्टर ने इस खबर को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है.

70 साल के एक्टर गोविंद नामदेव इन दिनों 31 साल की एक्ट्रेस को डेट करने को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच अब हाल ही में एक्टर ने इस खबर को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-15T141605.417

गोविंद नामदेव ने शिवांगी पर नाम का गलत इस्तेमाल करने का लगाया आरोप .

70 साल के एक्टर का कुछ समय पहले एक 31 साल की एक्ट्रेस के साथ तस्वीर वायरल हुई थी, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी. इस तस्वीर के सामने आने के बाद दोनों के अफेयर की चर्चा तक शुरू हो गई थी. ये पूरा मामला तब शुरू हुआ था जब एक्ट्रेस ने बुजुर्ग एक्टर के साथ एक फोटो शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, प्यार उम्र और सीमा नहीं जानता है.  हालांकि अब हाल ही में इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए 70 साल के एक्टर ने जो खुलासा किया है, वो हैरान कर देने वाला है.

Advertisment

कौन हैं वो एक्टर?

दरअसल, जिस एक्टर की बात हम कर रहे हैं वो  70 साल के गोविंद नामदेव हैं, जिनका नाम 40 साल छोटी शिवांगी संग जुड़ा था. अब हाल ही में गोविंद ने शिंवागी संग अफेयर की खबरों पर बात करते हुए ये खुलासा किया कि वो पब्लिसिटी स्टंट था. उन्होंने कहा कि शिवांगी के साथ वो फोटो फिल्म के प्रमोशम के लिए क्लिक की थी. गोविंद नामदेव ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बातचीत करते हुए  कि इस पोस्ट ने उनकी पर्सनल लाइफ पर कितना असर डाला है इंटरव्यू में गोविंद नामदेव ने कहा कि इतने सालों की मेहनत से जो उन्होंने अपनी छवि बनाई थी, वो खराब हो गई.

गोविंद नामदेव ने एक्ट्रेस को लेकर कही ये बात

एक्टर ने ये भी कहा था कि शिवांगी की हरकतों से नाराज होकर उन्होंने उनसे बात करना बंद कर दिया था. इतना ही नहीं शिवांगी के साथ डेटिंग की खबरों पर सफाई देने के बाद उनके किए गए कमेंट पर एक्टर ने खुलासा किया कि वह उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने की सोच रहे हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि गोविंद नामदेव के यह बताने के बाद कि एक्ट्रेस शिवांगी ने उनके साथ उन्हें बिना बताए ही फोटो शेयर कर दी थी, जिससे उनकी इमेज खराब हो गई. एक्टर के इस बयान के बाद शिवांगी वर्मा ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें लिखा था, सही कहा है किसी ने बुजुर्ग बढ़ती उम्र में सठिया जाते हैं. 

MixCollage-15-Jun-2025-02-14-PM-8105

एक्ट्रेस की परवरिश पर उठाया सवाल

इस पर कमेंट करते हुए गोविंद नामदेव ने कहा, 'आदमी की जिस तरह की परवरिश होती है, जैसे संस्कार होते हैं वो उसी सोच का आदमी होता है और वो उसी हिसाब से अपनी लाइफ को देखता है. उनकी मानसिकता इन्हीं चीजों से बनती है और यह उनके जीवन को देखने और दूसरों के साथ बातचीत करने में झलकता है. माफ़ी मांगने के बजाय, जिस तरह से वह चीज़ों को संभाल रही है, वह उसके अपने निर्णय पर निर्भर करता है. मैं ऐसे मामलों पर ज़्यादा ध्यान नहीं देता.' उन्होंने आगे कहा, 'मेरा मानना ​​है कि ऐसे व्यक्तित्व वाले लोग इस तरह से व्यवहार करते हैं. मैं बस वही कहना चाहता था जो मुझे लगा, और मैंने वही कहा. अगर मैं इस बात की चिंता करने लगूं कि वह या उसके जैसे लोग क्या कह रहे हैं, तो मैं अपना काम कैसे जारी रखूंगा? '

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट हैं हिना खान? शादी के तुरंत बाद दिखा एक्ट्रेस का बेबी बंप तो यूजर्स ने उठाए सवाल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Govind namdev Govind NamdevSatya Govind Namdev Dating Rumor govind namdev shivangi verma controversy govind namdev takes dig at shivangi verma
      
Advertisment