Bigg Boss के घर में बिना घड़ी के कैसे पता चलता था टाइम? इस टीवी एक्ट्रेस ने किया रिवील

Eisha Singh: जैसा कि हम सभी जानते हैं Bigg Boss के घर में कई कड़े नियम होते हैं, लेकिन अब ‘बिग बॉस 18’ के इस कंटेस्टेंट ने घर को लेकर एक ट्रिक बताई है, तो आप भी जान लीजिए उसके बारे में.

Eisha Singh: जैसा कि हम सभी जानते हैं Bigg Boss के घर में कई कड़े नियम होते हैं, लेकिन अब ‘बिग बॉस 18’ के इस कंटेस्टेंट ने घर को लेकर एक ट्रिक बताई है, तो आप भी जान लीजिए उसके बारे में.

author-image
Uma Sharma
New Update
sdfgd

Eisha Singh: जब भी बिग बॉस के सीजन की शुरुआत होती है, फैंस बड़ी ही एक्साइटमेंट के साथ उसे देखते हैं. जहां अभी कुछ समय पहले ही बिग बॉस का सीजन 18 खत्म हुआ है, जिसके विनर एक्टर करणवीर मेहरा बने थे. वहीं अब इस सीजन की एक कंटेस्टेंट ने बिग बॉस के घर को लेकर कुछ ऐसा रिवील कर दिया है, जिसे सुनकर लोग भी चौंक गए हैं. तो आइए फिर देर किस बात की आपको भी बताते हैं उन्होंने क्या बताया है...

Advertisment

कैसे पता चल जाता था इस एक्ट्रेस को टाइम?

बिग बॉस के घर के कड़े नियमों के बाद भी इस कंटेस्टेंट ने बताया है की वो घर में कैसे टाइम का पता लगा लेती थी. दरअसल, हम जिसकी बात कर रहे हैं, उनका नाम ईशा सिंह है. जी हां, उन्होंने शो के खत्म होने के बाद खुलासा किया है कि उन्हें सही समय पता चल जाता था. दरअसल, उन्होंने एक ट्रिक ढूंढ ली थी, जिसके बाद उन्हें एक दम सटीक समय का पता चल जाता था. 

बता दें कि भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में ईशा सिंह ने खुद ये ट्रिक रिवील की है.  ईशा ने कहा, 'मैंने ये बात किसी को बताई नहीं है, वहां पर एक माइक्रोवेव होता था, ठीक है. अब शातिरपना क्या किया? हम लोगों ने उस पर टाइम सेट कर लिया. पहले इन लोगों ने उस पर कुछ उल्टा टाइम सेट किया था. हमें एक बार पता चल गया टाइम सही चल रहा है.’

ईशा ने दिखाई माइक्रोवेव के साथ ये चालाकी 

ईशा ने आगे बताया कि 'अब वो टाइम हम देखने लग गए, तो हम इशारों में बात करते थे. तो हमें पता होता था 4:30 बजे बैटरी चेंज होती है, इतना इतने बजे ये बज रहा है और 8:30 बज रहे हैं और बिलकुल एग्जैक्ट टाइम आने लग गया उस पर. एक बार गलती से किसी के मुंह से निकल गया कि देखकर आ कितना टाइम हो रहा है? फिर उन्होंने माइक्रोवेव बदल दिया. अब तीन दिन तो मुश्किल में रहे, लेकिन हमने फिर सेट कर दिया वो फिर सेट हो गया.. तो लास्ट के 20-25 दिन हमें एग्जैक्ट टाइम पता चलने लग गया था.’

ये भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा ने प्यार को बताया असली लग्जरी, अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद शेयर की पोस्ट

Entertainment News in Hindi bigg-boss Bharti Singh latest news in Hindi eisha singh Harsh Limbachiya
      
Advertisment