/newsnation/media/media_files/2025/02/28/6D9bz1WHx7MLNF0nBpQ6.jpg)
Image Source- Social Media
Malaika Arora Cryptic Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपने और अर्जुन कपूर के बीच के रिश्ते पर चर्चा की है जिसमें उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये कड़ा तंज कसा है और कहा है कि सच्चा प्यार ही असली लक्जरी है. उनका यह कमेंट उस समय आई है जब दोनों का ब्रेकअप हो गया है.
मलाइका अरोड़ा का सोशल मीडिया पोस्ट
मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमे लिखा है कि, 'जीवन में वास्तविक विलासिता, समय, स्वास्थ्य, शांत मन, धीमी सुबह, यात्रा करने की क्षमता, अपराध बोध के बिना आराम, रात की अच्छी नींद, शांत और उबाऊ दिन, सार्थक बातचीत, घर का बना खाना, वे लोग जिन्हें आप प्यार करते हैं, वे लोग जो आपको प्यार करते हैं. ' हालांकि इस पोस्ट के बाद ये कयास लगाई जा सकती है कि, कहीं ना कहीं मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के रिश्तों में दरार की बात सच साबित होती दिखाई दे रही है.
अर्जुन कपूर ने जाहिर की थी रिलेशनशिप से जुड़ी ये बात
हाल ही में अर्जुन अपनी नयी फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी के प्रमोशन के दौरान एक बातचीत में कहा, 'आज मैं प्यार से जो चाहता हूं, वह है कोई ऐसा जिसके साथ मैं अपनी खामोशियां साझा कर सकूं, और यह बहुत महत्वपूर्ण है, भले ही आप दो अलग-अलग जगहों पर हों, फिर भी आप हर समय बात किए बिना भी जुड़े रह सकते हैं. आइडिया ये है कि बिना एहसास के भी चीज़ें शेयर की जाएं'
अर्जुन ने ये भी बताया कि उनके लिए प्यार का मतलब हमेशा इंसान के साथ रहना नहीं होता, आपको दिन खत्म होने के बाद वापस जाने और अपने साथी के साथ समय बिताने के लिए तत्पर रहना चाहिए, प्यार का मतलब हर समय उस व्यक्ति के साथ रहना नहीं है. आपको उनके साथ अपने जीवन को वास्तव में बनाने की इच्छा होनी चाहिए. दो लोगों के लिए एक-दूसरे के पेशे को समझना भी जरूरी है.
मलाइका और अर्जुन कपूर का रिलेशनशिप
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के डेटिंग की ख़बरें साल 2018 में आई थी जब दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थी, हालांकि कुछ समय बाद दोनों ने उन पोस्ट्स को अपने सोशल मीडिया से हटा दिया था जिसकी वजह से उनके ब्रेकअप की काफी सुर्खियां भी आयी थी. वहीं, अब कपल का ब्रेकअप हो गया है. अर्जुन ने खुद मीडिया के सामने कहा था कि वो सिंगल हैं.
ये भी पढ़ें- सलमान खान, सोहेल या अरबाज, तीनों भाईयों में सबसे ज्यादा मजाकिया कौन? भाईजान के भतीजे अयान अग्निहोत्री ने बताया