सलमान खान, सोहेल या अरबाज, तीनों भाईयों में सबसे ज्यादा मजाकिया कौन? भाईजान के भतीजे अयान अग्निहोत्री ने बताया

Salman Khan-Ayaan Agnihotri: सलमान के भतीजे अयान अग्निहोत्री ने उनके बारे में खुलासा किया है कि, तीनों भाइयों में सबसे मज़ाकिया शख्स कौन है, आइए जानते हैं. 

author-image
Sezal Thakur
New Update
salman ayaan (1)

Image Source- Social Media

Salman Khan- Ayaan Agnihotri: बॉलीवुड मेगास्टार सलमान खान, जिनकी आने वाली फिल्म सिकंदर के टीज़र ने सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त धूम मचा के रख दी है और अब फैन्स मूवी के ट्रेलर का ज़ोरों-शोरों से इंतज़ार कर रहे हैं. इसी बीच सलमान के भतीजे अयान अग्निहोत्री ने उनके बारे में बात करते हुए ये खुलासा किया है कि, तीनो भाइयों में सबसे मज़ाकिया शख्स कौन है, आइए जानते हैं. 

Advertisment

कौन है सबसे ज्यादा मज़ाकिया खान?

हाल ही में एक बातचीत के दौरान अयान ने अपने तीनों चाचाओं के बारे में कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि, सभी के साथ उनका रिश्ता बेहद मज़बूत है. अयान ने बताया कि उन्हें लगता है कि सलमान खान परिवार के सबसे ज़्यादा मज़ाकिया सदस्य हैं जो हमेशा शरारत या ठिठोली के लिए तैयार रहते हैं.

 अयान ने ये भी बताया की सभी ने उनके जीवन में एक अहम भूमिका निभायी है जिसमें अभिनेता सोहेल खान उनके लिए दूसरे पिता जैसे हैं, इसके साथ ही अयान ने ये भी ज़ाहिर किया कि परिवार में वे सबसे ज़्यादा अरबाज़ खान से डरते हैं.

कौन है अयान अग्निहोत्री?

अयान, सलमान खान की बहन अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री के बेटे हैं.  हाल ही में अयान ने अपना सिंगल ट्रैक यूनिवर्सल लॉज दुबई में लांच किया था. इसमें सलमान खान समेत सोहेल, अरबाज़, अलवीरा, अतुल, अलिज़ेह अग्निहोत्री के साथ-साथ खान परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हुए थे.

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म

वहीं, सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर के बारे में बात करें तो टीजर देखने के बाद ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि ये फिल्म एक भरपूर मनोरंजन साबित हो सकती है. क्योंकि जिस  प्रकार के रोल्स में सलमान दिखते  हुए आये है उसके मुताबिक़ डायरेक्टर ने सलमान खान पर कम्पलीट फ़ोकस रखते हुए उनके किरदार को एक मज़बूत रूप दिया है.

हालांकि टीज़र में ज़्यादा कुछ रिवील तो नहीं किया गया है, लेकिन मूवी के प्लॉट के अनुसार सिकंदर एक पॉलिटिकल एक्शन फिल्म मानी जा सकती है. सलमान खान के साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदाना नजर आएंगी, जो हाल ही में पीरियड-ड्रामा फिल्म छावा से काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.

इसके साथ ही फिल्म में सथ्यराज, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, नवाब शाह समेत कई अन्य कलाकार भी नज़र आएंगे. फिल्म का निर्देशन  ए आर मुरुगाडोस ने किया है, जिन्होंने आमिर खान की 2008 की ब्लॉकबस्टर मूवी ग़जनी का भी निर्देशन किया था. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Salman Khan की फिल्म Sikandar में किसने वसूली कितनी फीस? मेकर्स के हुए करोड़ों रुपये खर्च

latest news in Hindi Salman Khan Entertainment News in Hindi Ayaan Agnihotri Bollywood News in Hindi
      
Advertisment