Salman Khan की फिल्म Sikandar में किसने वसूली कितनी फीस? मेकर्स के हुए करोड़ों रुपये खर्च

Sikandar Star Cast Fees: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस फिल्म के लिए स्टार्स ने कितनी रकम वसूल की है?

Sikandar Star Cast Fees: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस फिल्म के लिए स्टार्स ने कितनी रकम वसूल की है?

author-image
Uma Sharma
New Update
sdrgx

Sikandar Star Cast Fees: बॉलीवुड के रोबिन हुड यानी की सालमन खान अब जल्द ही फैंस के बीच अपनी फिल्म 'सिकंदर' लेकर आ रहे हैं. वहीं फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो चलिए ऐसे में हम आपको बताते हैं कि इस फिल्म में काम करने के बदले किस स्टार ने कितनी फीस वसूल की है. 

Advertisment

‘सिकंदर’ के स्टार्स की फीस

सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर में भाईजान के साथ-साथ रश्किमा मंदाना, काजल अग्रवाल, शर्मन जोशी, प्रतीक बब्बर, नवाब शाह, सत्यराज जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं. वहीं इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच ये चर्चा तेज हो गई है कि आखिर फिल्म स्टार कास्ट ने कितनी-कितनी रकम वसूल की है.

अब बात करें स्टार्स की फीस की, तो एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने इस फिल्म के लिए 120 करोड़ रुपये की मोटी फीस वसूली है.

 वहीं सलमान के अलावा रश्मिका मंदाना ने इस फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की है. इसके बाद बात करें काजल अग्रवाल की तो उन्होंने इसके लिए लगभग 3 करोड़ रुपये लिए हैं. वहीं प्रतीक बब्बर को इस फिल्म के लिए के लिए 60 लाख रुपये दिए गए हैं. इसके आवला एक्टर शर्मन जोशी को फिल्म के लिए 75 लाख रुपये की बड़ी रकम मिली है. वहीं फिल्म के मेकर्स ने नवाब शाह को 30 लाख रुपये दिए हैं और सत्यराज को ‘सिकंदर’ के लिए 50 लाख रुपये बतौर फीस ऑफर हुए. (आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक)

दमदार डॉयलाग पर फिदा हुए फैंस 

आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जो लोगों को बेहद पसंद आया है. वहीं रिलीज किए टीजर में सलमान खान के दमदार डॉयलाग पर तो फैंस फिदा हो गए हैं. इसके साथ रश्मिका मंदाना की झलक भी टीजर में काफी पसंद की गई है. बता दें, इस फिल्म को ईद के खास मौके पर रिलीज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी जल्द बड़े पर्दे पर आएगी नजर, रमेश तौरानी ला रहे जबरदस्त कॉम्बिनेशन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Sikandar Salman Khan film Sikandar
      
Advertisment