सैफ अली खान और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी जल्द बड़े पर्दे पर आएगी नजर, रमेश तौरानी ला रहे जबरदस्त कॉम्बिनेशन

Saif Ali Khan and Rakul Preet Singh: हम जिस जोड़ी के बारे में बात कर रहे हैं वो कोई नहीं, बल्कि सैफ अली खान और रकुल प्रीत सिंह हैं. खबर है कि जल्दी ही इनकी नई फिल्म का ऐलान होने वाला है.

author-image
Uma Sharma
New Update
sg

Saif Ali Khan and Rakul Preet Singh: बड़े पर्दे अब एक नई जोड़ी दस्तक देने वाली है. इस जोड़ी की केमेस्ट्री अब फैंस के बीच खूब धूम मचा सकती है. हम जिस जोड़ी के बारे में बात कर रहे हैं वो कोई नहीं, बल्कि सैफ अली खान और रकुल प्रीत सिंह हैं. सूत्रों के मुताबिक अब जल्दी ही इनकी नई फिल्म का ऐलान होने वाला है. 

Advertisment

ये खबर सुनकर खुशी से झूमे फैंस

अब फैंस भी इस खबर को सुनकर ख़ुशी से झूम उठे हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि ये जोड़ी स्क्रीन पर एक दम फ्रेश एनर्जी लेकर आएगी. यही वजह है कि ये फिल्म अभी से चर्चा में आ गई है. आपको बता दें कि खबरों के मुताबिक, इस फिल्म को जाने-माने प्रोड्यूसर रमेश तौरानी बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'जाने का वक्त आ गया', क्या फिल्मी दुनिया छोड़ रहे Amitabh Bachchan? एक्टर ने खुद बताया इसका सच

रकुल प्रीत सिंह और सैफ करेंगे साथ में फिल्म

वहीं मिल रही जानकरी के अनुसार, एक सूत्र ने बताया कि 'रकुल, रमेश तौरानी के बैनर तले एक रोमांचक नए प्रोजेक्ट के लिए सैफ अली खान के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. जहां एक्ट्रेस अपनी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' को लेकर सबके दिलों पर राज कर रही हैं, वहीं अब उनकी इस फिल्म की सफलता के बाद और काम मिलना भी शुरू हो गया है. 

अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं सैफ अली खान 

वहीं दूसरी तरफ सैफ अली खान भी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में अब फैंस को दोनों स्टार्स की इस आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. अब देखना होगा कि इस फिल्म का नाम अनाउंस होने में कितने समय लगने वाला है. खैर जो भी हो दोनों की जोड़ी एक साथ दिखने वाली है फैंस तो इसी बात से खुश हैं.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड का वो एक्टर जो इंडस्ट्री से दूर होते हुए भी कर रहा करोड़ों की कमाई, मुस्लिम होकर भी कहलाए 'हनुमान भक्त'

latest news in Hindi rakul-preet-singh Saif Ali Khan Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment