Dipika Kakar Liver Tumor: हाल ही में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनके फैंस को गहरा झटका लग सकता है. इस वक्त एक्ट्रेस की लाइफ में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दीपिका कक्कड़ को टेनिस बॉल के बराबर ट्यूमर हो गया है. इस बात की जानकारी उनके हस्बैंड टीवी के मशहूर एक्ट्रेस शोएब इब्राहिम ने अपने नए ब्लॉग के जरिए दी है.
अचानक से होने लगा था दर्द
शोएब ने अपने नए ब्लॉग में दीपिका की बीमारी के बारे में बात करते हुए कहा है कि दीपिका ठीक नहीं है. उसके पेट में बहुत समस्या है जो कि बेहद गंभीर है. जब मैं चंडीगढ़ में था, तो दीपिका के पेट में अचानक से दर्द होने लगा और शुरुआत में हमें लगा कि ये सब कुछ एसिडिटी की वजह से हो रहा है और उसने इसे एसिडिटी से संबंधित समस्या समझकर इलाज करवाया. लेकिन जब दर्द ठीक नहीं हुआ तो उसने हमारे फैमिली डॉक्टर से कंसल्ट किया और उनकी सलाह ली जिन्होंने हमारे पिता का भी इलाज किया था.
लिवर में बाएं हिस्से में ट्यूमर
उन्होंने दीपिका को कुछ एंटीबायोटिक्स दी और उसे ब्लड टेस्ट करवाने के लिए कहा. फिर वो 5 मई तक एंटीबायोटिक्स पर ही रही जब मैं वापस आया तो दीपिका बिल्कुल ठीक लगी मुझे. फिर पापा के बर्थडे के बाद एक बार फिर से दीपिका के पेट में अचानक से दर्द होने लगा और इसी बीच ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट सामने आई, जिसमें संकेत मिला कि उसके शरीर में संक्रमण है. वहीं शोएब आगे कहते हैं कि हमारे डॉक्टर ने हमें फिर से आने के लिए कहा और जब हम उनसे मिले तो उन्होंने हमें सिटी स्कैन करने के लिए कहा. उसमें ये पता चला कि दीपिका के लिवर में बाएं हिस्से में ट्यूमर है.
डॉक्टरों ने भर्ती होने के लिए कहा
ये आकार टेनिस बॉल जितना बड़ा है. ये हमारे लिए बहुत शॉकिंग खबर थी. शोएब ने अपने ब्लॉग में आगे ये भी कहा कि डॉक्टरों ने दीपिका को आगे के इलाज के लिए भर्ती होने के लिए कह दिया है. हालांकि, शुरुआती रिपोर्ट में पता चला है कि ये कैंसर नहीं है. सिटी स्कैन से साबित हुआ है कि यह बस एक ट्यूमर ही है. लेकिन अब एक और अहम जांच की जाएगी, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. वहीं दीपिका के लिवर से ट्यूमर को निकालने के लिए सर्जरी भी की जाएगी. शोएब ने आगे ये भी कहा कि आज लिवर एक्सपर्ट से बात होगी जिसके आधार पर ही आगे की मेडिकल प्रोसीडिंग की जाएगी.
ये भी पढ़ें: राधिका मदान को डेट कर रहे अनन्या पांडे के ये को-स्टार, रिलेशनशिप पर बोलें- 'मैं चिपकू बॉयफ्रेंड हूं'