/newsnation/media/media_files/2025/04/11/NISOqBObXwSS1Odzfki6.jpg)
TV Actress on South Industry Casting Couch: मनोरंजन जगत में कास्टिंग काउच से जुड़े कई किस्से सुनने को मिलते हैं. बॉलीवुड हो या फिर कोई दूसरी इंडस्ट्री कई लोग इस चीज को अपने करियर के दौरान फेस कर चुके हैं. कई सितारों ने तो अपने साथ हुई घटना के बारे में भी बताया है. अब हाल ही में टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस ने साउथ इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की आंखों देखी सच्चाई बताई है. उन्होंने बताया कि कैसे वहां, एक्ट्रेसेस से काम के बदले कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा जाता है. तो चलिए जानते हैं.
कौन हैं ये टीवी एक्ट्रेस?
ये हसीना और कोई नहीं टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) हैं. हसीना अपने करियर से ज्यादा निजी लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं, क्योंकि उनके दो बार शादी हुई थी, जो सफल नहीं रही. इस बीच अब उन्होंने हॉटरफ्लाई संग बातचीत में अपनी लाइफ के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे साउथ इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच काम करता है. चाहत ने कहा- 'किसी ने मुझसे मीटू के बारे में सवाल किया. मैंने उससे कहा कि ये सवाल 10 साल पहले बोलना चाहिए था. मेरे पास बताने के लिए बहुत कुछ है. बॉलीवुड में मीटू फैला हुआ है लेकिन यहां पर कोई आपके साथ जोर जबरदस्ती नहीं कर सकता. सालों पहले मैंने साउथ में काम करना शुरू किया था. तब मुझे हर कोई केवल एक ही बात बोलता था कि अम्मा कॉम्प्रोमाइज'
साउथ में कैसे होता है कास्टिंग काउच?
चाहत खन्ना ने बताया- 'साउथ में ये काम बहुत आम है. लोग आपसे कास्टिंग काउच के बारे में खुल्लमखुल्ला बात करते हैं. कान्ट्रैक्ट साइन करने से पहले ऐसी बातें आपस में हो ही जाती है. हालांकि ये लोग औरत की सबके सामने इज्जत भी करते हैं.' वहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री से तुलना में हसीना ने कहा- 'बॉलीवुड का किस्सा थोड़ा अलग है. यहां पर कास्टिंग काउच के लिए अलग तरीके से पूछा जाता है. लेकिन यहां मेरे साथ कभी ऐसा कुछ नहीं हुआ.'
ये भी पढ़ें- 'गोद में बिठाकर चॉकलेट देते थे अंकल', मोलेस्टेशन का शिकार हुई थी ये एक्ट्रेस, सालों बाद सुनाई आपबीती