'गोद में बिठाकर चॉकलेट देते थे अंकल', मोलेस्टेशन का शिकार हुई थी ये एक्ट्रेस, सालों बाद सुनाई आपबीती

TV Actress Faced Molestation: टीवी की ये एक्ट्रेस अपने करियर से ज्यादा निजी लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं. हाल ही में हसीना ने बताया कि वो मोलेस्टेशन का शिकार हुई थी.

TV Actress Faced Molestation: टीवी की ये एक्ट्रेस अपने करियर से ज्यादा निजी लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं. हाल ही में हसीना ने बताया कि वो मोलेस्टेशन का शिकार हुई थी.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
chahat k

TV Actress Faced Molestation: महिलाओं के साथ यौन शोषण जैसी घटना आए दिन सुनने को मिल जाती है. यहां तक की मनोरंजन जगत में एक्ट्रेसेस जिनके चेहरे पर कॉन्फिडेंस से भरी हंसी नजर आती है, कभी न कभी वो भी यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं. हाल ही में टीवी की एक एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए मोलेस्टेशन के बारे में बात की. हसीना ने बताया कि जब वो छोटी थी, तो एक अंकल उनके साथ चॉकलेट देने के बहाने  घिनौनी हरकत किया करते थे. हैरानी की बात तो ये है कि हसीना को इस बारे में दो साल पहले ही पता चला है.

Advertisment

एक्ट्रेस से साथ क्या-क्या हुआ?

हम बात कर रहे हैं, दो बार शादी का दर्द झेल चुकीं टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) कि, हसीना अपने करियर से ज्यादा निजी लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने हॉटरफ्लाई संग बातचीत में बताया कि उन्हें बचपन में मोलेस्ट किया जा चुका है. जिसका उन्हें पहले अंदाजा भी नहीं था. एक्ट्रेस ने कहा- 'जब मैं बहुत छोटी थी, तो एक अंकल थे जो मुझे अपनी गोद में बिठाते थे. मुझे लगता था कि बंगाली अंकल हैं, स्वीट से हैं, चॉकलेट देते हैं. तब इतनी समझ नहीं थी, दो साल पहले मुझे पता चला कि उनपर मोलेस्टेशन का केस किया गया है. तब मुझे रियलाइज हुआ कि हां मेरे साथ भी हुआ था.'

लड़कों की सड़क पर की पिटाई

इतना ही नहीं चाहत ने अपने साथ हुई अन्य घटनाओं के बारे में बताया. उन्होंने आगे कहा-'फिर एक-दो बार रास्ते पर हुआ. एक बार तो मैं अपनी बहनों के साथ जा रही थी, मैं ड्राइव कर रही थी बाइक पर दो लड़के आए और गंदी-गंदी बातें करने लगे. वो हमारे साथ-साथ ही चल रहे थे. जब बहुत ज्यादा हो गया तब मैंने गाड़ी उसकी बाइक के आगे रोकी. मैं बाहर निकली और दे दनादन, दोनों को जो मारा है. उन्होंने भी मुझे मारा, लेकिन कोई बचाने वाला नहीं था. कोई बात नहीं, मैंने ही मारना शुरू किया था.फिर बहनों ने छुड़ाया हमें.' एक्ट्रेस ने कहा कि 'इस दुनिया में सर्वाइव करने के लिए लड़ना जरूरी है और ऐसे समय पर सीन क्रिएट कर हाथ उठाना पड़ेगा नहीं तो बस विक्टिम बनकर रह जाओगे और घुटते रहोगे.'

ये भी पढ़ें- लापता लेडीज की इस हसीना ने रैंप वॉक के बीच छुए हेमा मालिनी के पैर, संस्कार देख फैंस हुए इंप्रेस

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Chahatt khanna news Chahatt Khanna Chahatt khanna video
Advertisment