लापता लेडीज की इस हसीना ने रैंप वॉक के बीच छुए हेमा मालिनी के पैर, संस्कार देख फैंस हुए इंप्रेस

Bollywood Actress Video: लापता लेडीज में नजर आई एक हसीना का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी के पैर छूती नजर आ रही हैं

Bollywood Actress Video: लापता लेडीज में नजर आई एक हसीना का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी के पैर छूती नजर आ रही हैं

author-image
Sezal Thakur
New Update
Laapata Ladies

Bollywood Actress Video: साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'लापता लेडीज' को दर्शकों का बेहद प्यार मिला. फिल्म को कई बेस्ट अवॉर्ड भी मिले. फिल्म के साथ-साथ इसमें नजर आए कलाकारों को भी इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान मिली है. फैंस ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया. इस बीच अब लापता लेडीज में नजर आई एक एक्ट्रेस का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी के पैर छूती नजर आ रही हैं. हसीना का इस तरह देख लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. साथ ही उनकी तुलना बॉलीवुड स्टार किड्स से कर रहे हैं.

Advertisment

कौन है ये एक्ट्रेस?

ये और  कोई नहीं,  'लापता लेडीज' में फूल के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) है. हाल ही में उन्होंने जानी मानी डिजाइनर नीता लुल्ला के लिए रैंप वॉक किया. इस दौरान रैंप के बीच में नितांशी पहली लाइन में बैठी हेमा मालिनी के पास जा पहुंची और उनके पैर छूने के लिए झुकीं. नितांशी का ये अंदाज देख हेमा मालिनी भी खुश हो गईं और  सराहना करते हुए अपने सीने पर हाथ रख दिया. इस दौरान ड्रीम गर्ल के साथ एक तरफ उनकी बेटी  ईशा देओल बैठी थी तो दूसरी तरफ पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन भी नजर आईं. नितांशी को देखकर सुष्मिता भी मुस्कुराने लगी. फिर नितांशी ने सुष्मिता से हाथ मिलाया और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया. 

संस्कार देख फैंस हुए इंप्रेस

Nitanshi

नितांशी गोयल को इस तरह से बड़े कलाकारों को सम्मान देता देख लोग काफी इंप्रेस हो गए है. वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग उनके संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा- 'नितांशी के लिए इज्जत.', दूसरे ने लिखा- 'सुंदरता के साथ-साथ संस्कार भी है.' तीसरे ने लिखा- 'जमीन से जुड़ी हुई, बिल्कुल भी घमंड नहीं है.', चौथे ने संस्कार लिखकर हार्ट वाला इमोजी शेयर किया. वहीं, एक यूजर ने तो नितांशी की तुलना स्टार किड्स से कर दी और कमेंट पर लिखा- 'ये होते हैं संस्कार, एक नेपो किस है जो फ्लॉप मूवी देंगे और अपने आप को पता नहीं कितना बड़ा स्टार समझते हैं.'

ये भी पढ़ें- Jaat BO Collection Day 1: सनी की 'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, पहले ही दिन कमाए इतने करोड़ रुपये

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Hema Malini latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Nitanshi Goel Laapata Ladies nitanshi goel video
      
Advertisment