जीतेंद्र और तुषार कपूर ने बेचा अपना कमर्शियल स्पेस, जानें अब कितने करोड़ के हुए मालिक

Tusshar Kapoor-Jeetendra Net Worth: जीतेंद्र और तुषार कपूर को लेकर खबर सामने आ रही है कि उन्होंने अपना मुंबई आईटी पार्क जापान की NTT को बेच दिया है. तो चलिए जानते हैं अब कितनी है एक्टर की नेट वर्थ.

Tusshar Kapoor-Jeetendra Net Worth: जीतेंद्र और तुषार कपूर को लेकर खबर सामने आ रही है कि उन्होंने अपना मुंबई आईटी पार्क जापान की NTT को बेच दिया है. तो चलिए जानते हैं अब कितनी है एक्टर की नेट वर्थ.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Tusshar Kapoor Jeentendar sold commercial property to Japan NTT know actors Net Worth

Tusshar Kapoor-Jeetendra Net Worth: बॉलीवुड के सीनियर एक्टर जीतेंद्र और उनके बेटे तुषार कपूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार किसी फिल्म या शो को लेकर नहीं बल्कि एक बड़े बिजनेस फैसले की वजह से. दोनों ने मुंबई के चांदीवली इलाके में स्थित अपना मशहूर बालाजी आईटी पार्क जापान की कंपनी NTT को बेच दिया है. इस डील की कीमत करीब 559 करोड़ रुपये बताई जा रही है. खास बात ये है कि ये प्रॉपर्टी एक डेटा सेंटर और उससे जुड़े बड़े कमर्शियल स्ट्रक्चर के तौर पर इस्तेमाल हो रही थी. जिसे अब विदेशी कंपनी ने अपने नाम कर लिया है.

Advertisment

ग्राउंड प्लस 10 मंजिला बिल्डिंग को बेचा

इस सौदे के बाद एक फिर कपूर परिवार की रियल एस्टेट के मामले को लेकर चर्चा हो रही है. जीतेंद्र सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि उन्होंने समय-समय पर प्रॉपर्टी और बिजनेस में भी बड़े निवेश किए हैं. तुषार कपूर भी अपने पिता के साथ इस कंपनी से जुड़े हुए हैं. जिसके जरिए ये डील पूरी हुई. बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग को बेचा गया है वो ग्राउंड प्लस 10 मंजिला है और उसके साथ एक अलग डीजल जनरेटर यूनिट भी शामिल है. 

इतने करोड़ के हैं मालिक 

अब सवाल ये है कि इस डील के बाद जीतेंद्र आर तुषार कपूर कितने करोड़ के मालिक हो गए हैं.  रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीतेंद्र की कुल नेट वर्थ पहले ही 1500 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. जबकि तुषार कपूर की संपत्ति भी करीब 100 करोड़ के आसपास है. इस नई बिक्री के बाद साफ है कि कपूर परिवार की फाइनेंशियल पोजिशन और भी मजबूत हो गई है. 

ये भी पढ़ें: Republic Day 2026: नाना पाटेकर से ‘महाभारत’ के शकुनि मामा तक, एक्टिंग से पहले देश की सेवा करते थे ये एक्टर

Tusshar Kapoor jeetendra
Advertisment