टीवी का नया शो 'तुम से तुम तक' (Tum Se Tum Tak) रिलीज से पहले ही सुर्खियों में आ गया है. लेकिन इस बार चर्चा कहानी या एक्टिंग को लेकर नहीं बल्कि इसमें लीड रोल निभा रहे एक्टर्स के उम्र के अंतर को लेकर हो रही है. शो में 46 साल के शरद केलकर (Sharad Kelkar) और 19 साल की निहारिका चौकसे (Niharika Choukse) की जोड़ी को देखकर सोशल मीडिया पर दर्शकों ने सवाल खड़े कर दिए हैं.
सोशल मीडिया पर भड़के दर्शक
जैसे ही शो का प्रोमो रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कई यूजर्स ने लिखा कि 19 साल की एक यंग एक्ट्रेस के साथ 46 साल के एक्टर को रोमांटिक रोल देना कहां तक सही है. एक यूजर ने कमेंट किया- 'शरद केलकर जैसे सीरियस और मैच्योर एक्टर से ऐसी उम्मीद नहीं थी'. दूसरे यूजर ने लिखा- 'क्या स्क्रिप्ट मिलना बंद हो गई थी जो ऐसा रोल स्वीकार किया?'
'इतने उम्र के फासले में प्यार' पर सवाल
लोगों का मानना है कि ऐसे कंटेंट समाज में गलत मैसेज देते हैं. एक यूजर ने लिखा- 'रियल लाइफ में कोई 19 साल की लड़की 46 साल के शख्स के साथ रिलेशन में जाएगी क्या?' कुछ ने तो इसे 'टॉक्सिक रोमांटिसिज्म' तक बता दिया. हालांकि कुछ लोगों ने इसे केवल एक्टिंग करार देकर शो को पहले देखने की सलाह भी दी.
निहारिका पर भी उठे सवाल
सिर्फ शरद केलकर ही नहीं, बल्कि निहारिका चौकसे पर भी ट्रोलर्स का गुस्सा फूटा. लोगों का कहना है कि इतनी यंग होते हुए भी उन्होंने इतना बड़ा उम्र अंतर वाले को-स्टार किरदार क्यों चुना. हालांकि शो की टीम ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
क्या मेकर्स को करना चाहिए था बेहतर कास्टिंग?
कई दर्शकों का मानना है कि अगर किरदार की उम्र मैचिंग रखी जाती तो शो को ज्यादा पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलता. मेकर्स पर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्यों उन्होंने जानबूझकर ऐसा कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट करने वाला कास्टिंग कॉम्बिनेशन चुना.
फिलहाल शो की स्टोरीलाइन पर फोकस करने के बजाय सोशल मीडिया पर उम्र के फासले की बहस ने ज्यादा जगह ले ली है. अब देखना होगा कि यह विवाद शो की टीआरपी बढ़ाएगा या नुकसान पहुंचाएगा.
ये भी पढ़ें: 'सिकंदर' के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान का भावुक अंदाज, पिता सलीम खान को स्टेज तक खुद लाए