Tu Yaa Main Trailer Release: शनाया-आदर्श की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज, दिखा रोमांस और थ्रिल का जबरदस्त कॉम्बो

Tu Yaa Main Trailer Release: शनाया कपूरा और आदर्श गौरव की नई फिल्म 'तू या मैं' का ट्रेलर हुआ रिलीज हो गया है. ट्रेलर में दोनों के जोड़ी एक दम जबरदस्त दिखाई दे रही है.

Tu Yaa Main Trailer Release: शनाया कपूरा और आदर्श गौरव की नई फिल्म 'तू या मैं' का ट्रेलर हुआ रिलीज हो गया है. ट्रेलर में दोनों के जोड़ी एक दम जबरदस्त दिखाई दे रही है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Tu Yaa Main Trailer release out Shanaya Kapoor Adarsh Gourav

Photograph: (Colour Yellow)

Tu Yaa Main Trailer Release: बॉलीवुड में शनाया कपूर और आदर्श गौरव की अपकमिंग फिल्म 'तू या मैं' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. ये फिल्म एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है जिसमें आदर्श गौरव और शनाया कपूर लीड रोल में है. हाल ही में फिल्म टीजर रिलीज हुआ था. इस फिल्म को आनंद एल राय प्रोड्यूस और डायरेक्शन बेजॉय नाम्बियार कर रहे हैं. फिल्म में शनाया और आर्दश की जोड़ी को लेकर दर्शक में क्रेज बना हुआ है.

Advertisment

रिलीज हुआ ट्रेलर 

ट्रेलर में दो किरदारों को दिखाया गया है जो कॉम्पिटिटिव कंटेंट क्रिएटर होने के बावजूद एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. एक बात से दूसरी बात होती है, और वे एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं. मजेदार 'खून भरी मांग' के अंदाज से शुरू होकर, ट्रेलर में शनाया कपूर को मिस वैनिटी और आदर्श गौरव को 'ए' के ​​रूप में दिखाया गया है, जो नालासोपारा का एक कॉन्फिडेंट क्रिएटर है. जो चीज मजेदार कोलैब और रोमांचक एडवेंचर के तौर पर शुरू होती है. वो जल्दी ही पलट जाती है, जब दोनों एक पूल में फंस जाते हैं, खून से लथपथ होते हैं और एक खूंखार मगरमच्छ का सामना करते हैं जो पीछे हटने को तैयार नहीं है. अब सिर्फ जिंदा रहना ही मायने रखता है, लेकिन क्या वे बच पाएंगे? ये फिल्म में ही पता चलेगा.

शाहिद कपूर की फिल्म से होगी क्लैश 

फिल्म वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले और 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म शाहिद कपूर की फिल्म 'ओ रोमियो' से क्लैश होने वाली है. तो अब देखना होगा की कौन सी फिल्म किसको टक्कर देगी.

ये भी पढ़ें: Border 2: सनी देओल की फिल्म पर गल्फ कंट्रीज ने लगाया बैन, जानें क्यों UAE-सऊदी में रिलीज नहीं होगी फिल्म?

shanaya kapoor Adarsh Gourav tu yaa main
Advertisment