/newsnation/media/media_files/2026/01/22/border-2-banned-in-gulf-countries-uae-and-saudi-arabia-know-reason-behind-this-2026-01-22-16-35-10.jpg)
Border 2 Banned In Gulf Countries: सनी देओल (Sunny Deol) की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इंडिया में इसे लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है. साल 1997 में आई सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का ये सीक्वल देशभक्ति और जंग की कहानी को आगे बढ़ाता है. रिलीज से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन कर दी गई. इस बीच एक खबर आई जिसने फैंस को थोड़ा चौंका दिया है.
इस वजह से गल्फ देशों में बॉर्डर 2 हुई बैन
रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉर्डर 2 को UAE, सऊदी अरब, कतर, कुवैत, ओमान और बहरीन जैसे गल्फ देशों में रिलीज की इजाजत नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी और ट्रीटमेंट को वहां 'पाकिस्तान विरोधी' नजरिए से देखा जा रहा है. इसी वजह से सेंसर बोर्ड्स ने इसे पास नहीं किया. मेकर्स ने रिलीज की कोशिश जरूर की लेकिन फिल्म के रिलीज में अब सिर्फ एक दिन बचा है इसलिए वहां रिलीज की उम्मीद लगभग खत्म मानी जा रही है. ये पहला मौका नहीं है जब किसी बॉलीवुड फिल्म को इस वजह से गल्फ में रोका गया हो.
धुरंधर को भी किया था बैन
हाल ही में रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) को भी इसी तरह के बैन का सामना करना पड़ा था. हालांकि बैन के बावजूद वो फिल्म इंडिया और बाकि देशों में जबरदस्त हिट साबित हुई. ये वजह है कि बॉर्डर 2 के मेकर्स भी ज्यादा धबराए हुए नहीं हैं. मेकर्स का मानना है कि अगर फिल्म इंडियन ऑडियंस के दिल से जुड़ गई तो गल्फ रिलीज ने होने का नुकसान ज्यादा महसूस नहीं होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर कितना बड़ा बॉर्डर बनाती है.
ये भी पढ़ें: बॉर्डर के मुकाबले 'Border 2' में सनी देओल ने 4000 प्रतिशत ज्यादा फीस की चार्ज, जानें क्या है फिल्म का बजट?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us