/newsnation/media/media_files/2026/01/22/border-2-2026-01-22-09-13-52.jpg)
Border 2 Photograph: (JP Films)
Sunny Deol Fees Border VS Border 2: सनी देओल एक बार फिर से अपनी दहाड़ से पाकिस्तान को आ रहे हैं. एक्टर की अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, जो अब खत्म होने वाला है. फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. बॉर्डर 2 में सनी देओल एकलौते ऐसे एक्टर है जो 29 साल पहले आई बॉर्डर में भी थे. ऐसे में जानते हैं, सनी देओल ने पहली फिल्म के मुकाबले बॉर्डर 2 के लिए कितनी ज्यादा फीस चार्ज की. साथ ही जानते हैं, इस फिल्म का बजट क्या है.
'बॉर्डर' में सनी ने कितनी फीस ली थी?
जेपी दत्ता ने जब 1997 में बॉर्डर बनाई थी तो ये उस साल की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी. उस समय फिल्म का कुल बजट लगभग 10 करोड़ रुपये था. फिल्म में रियल टैंक, असली फाइटर जेट और भारी संख्या में सेना की टुकड़ियों को दिखाया गया था. इतना ही नहीं, इस फिल्म की स्टार कास्ट भी काफी बड़ी थी. जिनमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स नजर आए थे. इनमें सनी देओल बॉलीवुड टॉप स्टार्स में से एक थे. रिपोर्ट्स की मानें तो उस समय सनी ने फिल्म के लिए लगभग 1 से 2 करोड़ रुपये के बीच फीस ली थी.
'बॉर्डर 2' में सनी की फीस में कितना हुई इजाफा?
साल 2023 में सनी देओल की फिल्म गदर 2 आई थी, जो सुपरहिट साबित हुई थी और इस फिल्म ने सनी की ब्रांड वैल्यू को रातों-रात बदल दिया था. इसके बाद जाट के लिए भी सनी ने मोटी रकम ली थी. वहीं, 'बॉर्डर 2' के लिए सनी देओल की फीस की खबरें हैरान कर देने वाली है. बॉर्डर के मुकाबले सनी की बॉर्डर 2 की फीस में 4000% से भी ज्यादा की बढ़ोतरी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी ने बॉर्डर 2 के लिए 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की फीस (Border 2 Sunny Deol Fees) प्लस प्रॉफिट शेयरिंग का हिस्सा चार्ज किया है.
ये भी पढ़ें- ये बॉलीवुड स्टार्स बनना चाहते थे फौजी, आज भी करते हैं आर्मी ना ज्वाइन करने का अफसोस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us