ये बॉलीवुड स्टार्स बनना चाहते थे फौजी, आज भी करते हैं आर्मी ना ज्वाइन करने का अफसोस

Republic Day 2026: हम आपको इस खबर में उन बॉलीवुड और टीवी सितारों के बारे में बताने वाले हैं, जो कभी इंडियन आर्मी ज्वाइन कर देश की सेवा करना चाहते थे, लेकिन परिस्थितियों के चलते ये सपना पूरा नहीं हो सका.

Republic Day 2026: हम आपको इस खबर में उन बॉलीवुड और टीवी सितारों के बारे में बताने वाले हैं, जो कभी इंडियन आर्मी ज्वाइन कर देश की सेवा करना चाहते थे, लेकिन परिस्थितियों के चलते ये सपना पूरा नहीं हो सका.

author-image
Uma Sharma
New Update
Republic Day 2026

Republic Day

Republic Day 2026: जनवरी का महीना खत्म होने को है. ऐसे में देश का हर नागरिक 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मानाने के लिए भी तैयार है. इस दिन लोग अपने घरों में बैठकर देशभक्ति फिल्में देखते हैं, अच्छा-अच्छा खाना खाते हैं और टीवी पर परेड का भी आनंद लेते हैं. वहीं इस साल 77वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2026) बनाया जाएगा. ऐसे में देशभर में इसकी तैयारी शुरू हो गई है. ऐसे में हम आपको इस खबर में उन बॉलीवुड और टीवी सितारों के बारे में बताने वाले हैं, जो कभी इंडियन आर्मी ज्वाइन कर देश की सेवा करना चाहते थे, लेकिन परिस्थितियों के चलते ये सपना पूरा नहीं हो सका.

Advertisment

शाहरुख खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान कई बार अपने इंटरव्यू में यह खुलासा कर चुके हैं कि वह इंडियन आर्मी ज्वाइन करना चाहते थे. अपने शुरुआती करियर में उन्होंने मशहूर टीवी सीरियल ‘फौजी’ में एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया था, जिसने उन्हें पहचान दिलाई.
शाहरुख का कहना रहा है कि वह सेना में लड़ने के लिए नहीं, बल्कि देश की रक्षा करने के लिए शामिल होना चाहते थे.

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में शुमार अक्षय कुमार का भी सपना था कि वह आर्मी ज्वाइन करें. उनके पिता इंडियन आर्मी में सेवा दे चुके थे, जिससे उनमें देशसेवा की भावना बचपन से ही रही. हालांकि अक्षय सेना में नहीं जा सके, लेकिन उन्होंने शहीद जवानों के परिवारों की मदद के लिए ‘भारत के वीर’ नाम से एक पहल शुरू की, जिसके जरिए आर्थिक सहायता दी जाती है.

सोनू सूद

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी दमदार पहचान बना चुके एक्टर सोनू सूद भी इंडियन आर्मी ज्वाइन करना चाहते थे. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सोनू ने बताया था कि उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई जारी रखने के कारण सेना में जाने का सपना छोड़ दिया. हालांकि जेपी दत्ता की फिल्म ‘पलटन’ में एक फौजी का किरदार निभाकर उन्होंने अपने इस सपने को परदे पर जरूर जिया.

रणविजय सिंह

एमटीवीरोडीज फेम एक्टर रणविजय सिंह भी फौजी बनना चाहते थे. उनका परिवार पिछले पांच पीढ़ियों से इंडियन आर्मी में सेवा देता आ रहा है. रणविजय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह परिवार की छठी पीढ़ी थे, जो सेना में जाना चाहते थे, लेकिन रोडीज में चयन के बाद उनका जीवन एक अलग दिशा में मुड़ गया.

निमरत कौर

इस लिस्ट में शामिल एकमात्र एक्ट्रेस निमरत कौर हैं. फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ से पहचान बनाने वाली निमरत एक आर्मी बैकग्राउंड से आती हैं.
वह भी इंडियन आर्मी ज्वाइन करना चाहती थीं, लेकिन उनका मानना था कि वह इसके लिए खुद को पूरी तरह सक्षम नहीं मानती थीं, इसलिए उन्होंने अपने जीवन का उद्देश्य बदल लिया.

ये भी पढ़ें: Republic Day 2026: आजादी-जंग और सीक्रेट मिशन पर बनी हैं ये वेब सीरीज, इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर करें बिंज वॉच

akshay kumar Republic Day shahrukh khan sonu sood
Advertisment