शनाया कपूर ने इस फिल्म से रखा बॉलीवुड में कदम, आदर्श गौरव संग जोड़ी देख फैंस बोले- डेब्यू शानदार है

Shanaya Kapoor Bollywood Debut: शनाया कपूर ने आदर्श गौरव के साथ इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री कर ली है. फैंस उनके डेब्यू से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
shanaya kapoor debut with adarsh gourav

शनाया कपूर ने आदर्श गौरव संग किया बॉलीवुड डेब्यू Photograph: (News Nation)

Shanaya Kapoor Bollywood Debut: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक और स्टार किड की एंट्री हो चुकी है. शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने आखिरकार अपने डेब्यू फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है और इस खबर ने फैंस को बेहद एक्साइटेड कर दिया है. फिल्म का नाम है ‘तू या मैं’ (Tu Yaa Main), जिसमें शनाया के साथ नजर आएंगे टैलेंटेड एक्टर आदर्श गौरव (Adarsh Gourav). फिल्म की पहली झलक सामने आ चुकी है और इसे लेकर फैंस काफी पॉजिटिव रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisment

फिल्म की अनाउंसमेंट ने बटोरी सुर्खियां

सोशल मीडिया पर ‘तू या मैं’ की अनाउंसमेंट पोस्ट खूब वायरल हो रही है. पोस्टर में शनाया कपूर और आदर्श गौरव की जोड़ी काफी फ्रेश और आकर्षक नजर आ रही है. दोनों के बीच की केमिस्ट्री ने लोगों का ध्यान खींचा है. फैंस ने शनाया के लुक और प्रेजेंस की जमकर तारीफ की है. कई लोगों ने लिखा कि उनका डेब्यू काफी शानदार लग रहा है.

शनाया की एक्टिंग को लेकर बढ़ी उम्मीदें

करण जौहर की घनिष्ठ सर्कल से जुड़ी शनाया कपूर लंबे समय से बॉलीवुड डेब्यू की तैयारियों में थीं. अब जब उनकी पहली फिल्म की घोषणा हो चुकी है, तो लोग उनकी एक्टिंग स्किल्स को लेकर काफी उत्साहित हैं. फैंस को उम्मीद है कि शनाया सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि अपनी परफॉर्मेंस से खुद को साबित भी करेंगी.

आदर्श गौरव के साथ पहली बार जोड़ी

फिल्म ‘तू या मैं’ में आदर्श गौरव को लीड रोल में देखना भी दर्शकों के लिए एक सरप्राइज है. ‘द व्हाइट टाइगर’ से अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुके आदर्श की परफॉर्मेंस पहले ही लोगों के बीच खास पहचान बना चुकी है. ऐसे में शनाया और आदर्श की नई जोड़ी दर्शकों के लिए एक नया एक्सपीरियंस लेकर आएगी.

फैंस का मिला शानदार रिस्पॉन्स

फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार पॉजिटिव कमेंट्स दे रहे हैं. किसी ने इसे ‘फ्रेश जोड़ी’ कहा तो किसी ने शनाया के डेब्यू को शानदार बताया. कई यूजर्स ने लिखा कि फिल्म का टाइटल और पोस्टर दोनों आकर्षक हैं और अब ट्रेलर का इंतजार है.

जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट और बाकी डिटेल्स भी सामने आएंगी. लेकिन फिलहाल इतना तय है कि शनाया कपूर की फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री धमाकेदार होने जा रही है.

ये भी पढ़ें: पेरिस फैशन इवेंट में दीपिका पादुकोण का ग्लैमरस अवतार, वायरल हुईं स्टनिंग तस्वीरें

बॉलीवुड की खबरें Bollywood News in Hindi Adarsh Gourav Entertainment News in Hindi Shanaya Kapoor film tu yaa main latest entertainment news Shanaya Kapoor debut
      
Advertisment