New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/11/8qu3ErVIkmP2Yzq2q5PC.jpg)
पेरिस फैशन इवेंट में दीपिका पादुकोण का जलवा Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पेरिस फैशन इवेंट में दीपिका पादुकोण का जलवा Photograph: (Social Media)
Paris Fashion Event: बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने एक बार फिर अपने लुक से ग्लोबल फैशन सीन में तहलका मचा दिया है. पेरिस में हुए एक हाई-प्रोफाइल फैशन इवेंट में दीपिका ने ऐसा लुक कैरी किया कि हर किसी की निगाहें उन पर थम गईं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
इस इवेंट में दीपिका पादुकोण ने एक ब्लैक एंड सिल्वर कलर की स्टनिंग आउटफिट पहनी थी, जिसमें वो बेहद एलिगेंट और रॉयल लग रही थीं. उनका हेयरस्टाइल, मेकअप और ओवरऑल प्रेजेंस ने सबका दिल जीत लिया. उन्होंने रैम्प पर जिस कॉन्फिडेंस और ग्रेस के साथ वॉक किया, उसने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक ट्रेंडसेटर (Trendsetter) भी हैं.
दीपिका के इस फैशन लुक की तस्वीरें जैसे ही इंटरनेट पर आईं, फैंस और फैशन लवर्स ने तुरंत रिएक्ट करना शुरू कर दिया. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #DeepikaPadukone ट्रेंड करने लगा. किसी ने उन्हें ‘एलीगेंस की क्वीन’ कहा तो किसी ने लिखा कि 'She owns the red carpet'. कई यूजर्स ने दीपिका के इस ग्लोबल अपीयरेंस को भारत का गौरव बताया.
पिछले कुछ वर्षों में दीपिका पादुकोण ने न केवल बॉलीवुड बल्कि इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी अलग पहचान बनाई है. चाहे वो हॉलीवुड प्रोजेक्ट हो, कान्स फिल्म फेस्टिवल या मेट गाला, दीपिका हर जगह अपने लुक्स और पर्सनालिटी से अलग छाप छोड़ती आई हैं. इस बार भी पेरिस में उन्होंने अपनी मौजूदगी से ग्लैमर और क्लास का परफेक्ट बैलेंस दिखाया.
दीपिका पादुकोण की खास बात यही है कि वह जितनी शानदार अदाकारा हैं, उतनी ही जबरदस्त फैशन आइकन भी. उनका हर लुक यूथ को इंस्पायर करता है.
ऐसे में पेरिस फैशन इवेंट में उनका यह शानदार अवतार एक बार फिर उनकी ग्लोबल अपील को साबित करता है. फैंस अब दीपिका के आने वाले प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ उनके अगले फैशन अपीयरेंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सुनील शेट्टी स्टारर 'केसरी वीर' की बदली रिलीज डेट, अब इस दिन आएगी ये दमदार फिल्म