पेरिस फैशन इवेंट में दीपिका पादुकोण का ग्लैमरस अवतार, वायरल हुईं स्टनिंग तस्वीरें

Paris Fashion Event: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने पेरिस फैशन इवेंट में अपने ग्लैमरस लुक से सभी को चौंका दिया. उनके स्टनिंग लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Deepika Padukone from Paris fashion event

पेरिस फैशन इवेंट में दीपिका पादुकोण का जलवा Photograph: (Social Media)

Paris Fashion Event: बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने एक बार फिर अपने लुक से ग्लोबल फैशन सीन में तहलका मचा दिया है. पेरिस में हुए एक हाई-प्रोफाइल फैशन इवेंट में दीपिका ने ऐसा लुक कैरी किया कि हर किसी की निगाहें उन पर थम गईं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

Advertisment

दीपिका का शो-स्टॉपर अपीयरेंस बना चर्चा का विषय

इस इवेंट में दीपिका पादुकोण ने एक ब्लैक एंड सिल्वर कलर की स्टनिंग आउटफिट पहनी थी, जिसमें वो बेहद एलिगेंट और रॉयल लग रही थीं. उनका हेयरस्टाइल, मेकअप और ओवरऑल प्रेजेंस ने सबका दिल जीत लिया. उन्होंने रैम्प पर जिस कॉन्फिडेंस और ग्रेस के साथ वॉक किया, उसने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक ट्रेंडसेटर (Trendsetter) भी हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस हुए दीवाने

दीपिका के इस फैशन लुक की तस्वीरें जैसे ही इंटरनेट पर आईं, फैंस और फैशन लवर्स ने तुरंत रिएक्ट करना शुरू कर दिया. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #DeepikaPadukone ट्रेंड करने लगा. किसी ने उन्हें ‘एलीगेंस की क्वीन’ कहा तो किसी ने लिखा कि 'She owns the red carpet'. कई यूजर्स ने दीपिका के इस ग्लोबल अपीयरेंस को भारत का गौरव बताया.

ग्लोबल लेवल पर बढ़ती दीपिका की पहचान

पिछले कुछ वर्षों में दीपिका पादुकोण ने न केवल बॉलीवुड बल्कि इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी अलग पहचान बनाई है. चाहे वो हॉलीवुड प्रोजेक्ट हो, कान्स फिल्म फेस्टिवल या मेट गाला, दीपिका हर जगह अपने लुक्स और पर्सनालिटी से अलग छाप छोड़ती आई हैं. इस बार भी पेरिस में उन्होंने अपनी मौजूदगी से ग्लैमर और क्लास का परफेक्ट बैलेंस दिखाया.

फैशन और एक्टिंग दोनों में नंबर वन

दीपिका पादुकोण की खास बात यही है कि वह जितनी शानदार अदाकारा हैं, उतनी ही जबरदस्त फैशन आइकन भी. उनका हर लुक यूथ को इंस्पायर करता है.

ऐसे में पेरिस फैशन इवेंट में उनका यह शानदार अवतार एक बार फिर उनकी ग्लोबल अपील को साबित करता है. फैंस अब दीपिका के आने वाले प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ उनके अगले फैशन अपीयरेंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सुनील शेट्टी स्टारर 'केसरी वीर' की बदली रिलीज डेट, अब इस दिन आएगी ये दमदार फिल्म

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Deepika Padukone new look Deepika Padukone fashion बॉलीवुड की खबरें paris fashion event
      
      
Advertisment