भूषण कुमार की बहन की कैंसर से नहीं हुई मौत? डॉक्टरों ने किया गलत इलाज, महीनों बाद मां ने किया पोस्ट

Tishaa Kumar's Death: बेटी की मौत के चार महीने बाद कृष्ण कुमार की पत्नी तान्या ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने अपनी बेटी की मौत की असल सच्चाई लोगों को बताई है.

Tishaa Kumar's Death: बेटी की मौत के चार महीने बाद कृष्ण कुमार की पत्नी तान्या ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने अपनी बेटी की मौत की असल सच्चाई लोगों को बताई है.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Tishaa

Tishaa Kumar's Death

Tishaa Kumar's Death: टी सीरीज के संपादक भूषण कुमार की बहन और एक्टर और प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का इस साल 18 जुलाई को निधन हो गया था. खबर थी कि 21 साल की उम्र में तिशा की कैंसर के चलते मौत हो गई थी और उनके माता पिता का हाल बुरा हो गया था. इस खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था. वहीं अब बेटी की मौत के चार महीने बाद कृष्ण कुमार की पत्नी तान्या ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने अपनी बेटी की मौत की असल सच्चाई लोगों को बताई है.

तान्या ने शेयर किया इमोशनल नोट

Advertisment

कृष्ण कुमार की पत्नी तान्या ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी तिशा कुमार के साथ एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. वीडियो में तिशा बेहद ही खुश नजर आ रही है. वहीं, तान्या ने इसके कैप्शन पर लिखा- 'बहुत सारे लोग आज भी मुझसे पूछते हैं कि आखिर क्या हुआ और कैसे हुआ. जब एक प्योर आत्मा किसी इंसान या कुछ बुरे लोगों के कुकर्मों की वजह से जाती है न तो चीजें बहुत बदल जाती है. लेकिन अंत में कोई भी गलत करने वाला इंसान बच नहीं सकता. मेरी बेटी तिशा गलत डायग्नोसिस पर काबू पाने और बायोमेडिसिन के साथ कीमो साइड इफेक्ट्स से निपटने के बारे में सबको अपना एक्सपीरियंस शेयर करना चाहती थी.'

'मेरी बेटी को शुरू में कैंसर नहीं था'

तान्या ने चौंकाने वाले खुलासा करते हुए बताया- ''ये सच हैकि मेरी बेटी को शुरू में कैंसर नहीं था. उसे 15&1/2 की उम्र में वैक्सीन लगाई गई थी. जिसके बाद ऑटोइम्यून स्थिति पैदा हो गई. उसका गलत इलाज किया गया और उस समय हमें ये बात नहीं पता थी. भगवान न करें कि किसी के साथ ऐसी सिचुएशन हो लेकिन अगर आपके बच्चे को सिर्फ 'लिम्फ नोड या सूजन' हो तो बोन मैरे टेस्ट या बायोप्सी के लिए जाने से पहले दो तीन राय जरूर लें.' तान्या ने अंत में कहा कि वो मेडिकल ट्रैप में फंसे लेकिन वो करती हैं कि और कोई ऐसे जाल में न फंसे.

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की इन हसीनाओं पर पड़ी ऐसी नजर, करियर हो गया तबाह, एक देश छोड़ने को हुई मजबूर

ये भी पढ़ें- बोल्ड सीन्स देने से नहीं कतराती ये एक्ट्रेस, 'एनिमल' स्टार संग हुई इंटीमेट, घर में रखती है जानवर की आंख

bhushan kumar t Series producer bhushan kumar #TSeries T Series Bhushan Kumar krishna kumar Tishaa Kumar Tishaa Kumar Death Tishaa Kumar Died cancer who is Tishaa Kumar
Advertisment