बोल्ड सीन्स देने से नहीं कतराती ये एक्ट्रेस, 'एनिमल' स्टार संग हुई इंटीमेट, घर में रखती है जानवर की आंख

Bollywood Bold Actress: आज हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उन्होंने अपने इंटीमेट सीन्स पर पहली बार खुलकर बात की है, साथ ही एक ऐसा खुलासा किया, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.

Bollywood Bold Actress: आज हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उन्होंने अपने इंटीमेट सीन्स पर पहली बार खुलकर बात की है, साथ ही एक ऐसा खुलासा किया, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
esha G

Bollywood Bold Actress

Bollywood Bold Actress: बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से तो कई हसीनाओं ने लोगों का दिल जीता है. लेकिन आज हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, उन्होंने  अपनी एक्टिंग से ज्यादा बोल्ड लुक्स से लोगों को बेचैन कर रखा है. इस हसीना ने अब तक कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है, लेकिन लोग इन्हें इंटीमेट सीन और बोल्ड अदाओं के लिए ही जानते हैं. अब हाल ही में इस एक्ट्रेस ने अपने इंटीमेट
 सीन्स पर बात की है, साथ ही एक ऐसा बड़ा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.

Advertisment

एनिमल एक्टर के साथ हुईं इंटीमेट

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं ईशा गुप्ता (Esha Gupta) हैं. ईशा ने 12 साल पहले 'जन्नत 2' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. अपनी पहली ही फिल्म में उन्होंने इमरान हाशमी संग बोल्ड सीन्स दिए थे और हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी थी. कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें बोल्ड सीन देने में कोई दिक्कत नहीं हैं. एक्ट्रेस ने अपने से 16 साल बड़े एक्टर संग भी बोल्ड सीन्स दिए है. आश्रम 3 वेब सीरीज में एनिमल एक्टर बॉबी देओल (Esha Intimate Scene Bobby Deol) के साथ ईशा के कई इंटीमेट सीन हैं.

बुरी नजर के लिए ये चीज रखती हैं ईशा

एक तरफ जहां , एक्ट्रेस इंटीमेट सीन के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटोज से भरा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस के बारे में एक चीज जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. जहां बाघ का नाम सुनते ही लोगों की धड़कने तेज हो तादजी है और लोग भागन लगेत हैं. वहीं ईशा अपने पास बाघ की आंख रखती हैं. जी हां, एक्ट्रेस ने एक बार खुद खुलासा किया था कि  बुरी नजर से बचाने के लिए वो अपने पास बाघ की आंख को रखती है. 

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की इन हसीनाओं पर पड़ी ऐसी नजर, करियर हो गया तबाह, एक देश छोड़ने को हुई मजबूर

Esha Gupta Esha Gupta dog Aashram 3 esha gupta Esha Gupta Bold Scene Esha Gupta Bold Photos eesha gupta viral eesha gupta bold pictures eesha gupta films eesha gupta sexy pictures eesha gupta bollywood Bollywood actress Esha Gupta
      
Advertisment