New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/06/eLpFm4v10JnJP4YxoJeq.jpg)
TRP This Week
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
हर हफ्ते की तरह इस बार भी टीवी शो की टीआरपी लिस्ट आ गई है. जिसमें हर हफ्ते की तरह इस बार भी अनुपमा ने पहले नंबर पर अपनी पकड़ बनाई हुई है. इसी के साथ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' दूसरे नंबर पर मौजूद है.
TRP This Week
हर टीवी फैंस को टीआरपी लिस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. फैंस जानने के लिए बेताब रहते है कि किसकी कहानी आगे चल रही है और उनका फेवरेट शो कौन सी रेटिंग पर चल रहा है. वहीं हर बार की तरह इस बार भी हम आपके सामने टीआरपी लिस्ट लेकर आ गए है. टीआरपी लिस्ट में 'अनुपमा' ने एक बार फिर से बाजी मारी है. वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' भी दूसरे नंबर पर अपना दबदबा बरकरार रखे हुए है.
शो अनुपमा पिछले कुछ सालों से नंबर वन पर बना हुआ है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के इस शो ने अपनी पकड़ पहले नंबर पर बना रखी है. वहीं शो ने हाल ही में 15 साल आगे की बड़ी छलांग लगाई है. इस हफ्ते की रेटिंग की बात करें तो शो क रेटिंग 2.4 है.
वहीं शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो अनुपमा को पूरी टक्कर देने के लिए तैयार है. शो ने अपनी पकड़ दूसरे नंबर पर मजबूत कर रखी है. शो की रेटिंग की बात करें तो शो को 2.4 की रेटिंग मिली है. फैंस को अभिरा और रूही की प्रेग्नेसी का ट्विस्ट काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. वहीं अभी जल्द ही शो में लीप आने वाला है. जिसके बाद अभिरा और रूही की गोद भराई दिखाई जाएगी.
‘उड़ने की आशा’ ने इस हफ्ते तीसरा स्थान हासिल किया है. शो की टीआरपी 2.2 है. फैंस को सचिन और सायली की कमिस्ट्री काफी ज्यादा पसंद आ रही है. जिसकी वजह से शो ने तीसरा स्थान हासिल किया है.
'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' शो इस बार चौथे स्थान पर आ गया हैं. शो ने एक बार फिर से टॉप पांच में अपनी जगह बनाई है. शो की रेटिंग की बात करें तो इस हफ्ते की रेटिंग 2.2 है.
शो 'गुम है किसी के प्यार में' इस बार दूसरे नंबर से पांचवे नंबर पर आ गया है. फैंस को सावी और रजत की कहानी काफी ज्यादा पसंद आ रही है. शो को इस बार 2.2 की रेटिंग मिली है.
वहीं इन टॉप 4 शो के अलावा छठे नंबर पर 'झनक', सातवे नंबर पर शो 'मंगल लक्ष्मी', आठवें नंबर पर 'मेरा बलम थानेदार' और नौवें पर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने अपनी पकड़ बनाई हुई है वहीं दसवें नंबर पर 'परिणीति' मौजूद है.
ये भी पढ़ें- Sharda Sinha Net Worth: शारदा सिन्हा अपने पीछे छोड़ गईं इतनी संपत्ति, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान