जनता दरबार में लोगों की समस्‍या के समाधान से संतुष्टि मिलती है : पीयूष गोयल
मुंबई: सहार पुलिस स्टेशन में आरोपी ने की आत्महत्या, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नवीन पटनायक ने मेडिकल टीम का जताया आभार
तेलंगाना सीएम से मिले कपिल देव, खेल के प्रति राज्य सरकार के दृष्टिकोण को सराहा
एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने कहा, महाराष्ट्र में रहना है तो मराठी बोलनी होगी
Kerala Lottery Results : केरल लॉटरी में आज ये लोग हुए मालामाल, हाथ में आई करोड़ों की रकम
ब्राजील में पीएम मोदी ने उरुग्वे और बोलीविया के राष्ट्रपति से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
गुजरात : भरूच में जन औषधि केंद्र मरीजों के लिए बना संजीवनी, पीएम मोदी का जताया आभार
BRICS में पीएम मोदी की खरी-खरी, बिहार में SIR के खिलाफ विपक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, ये हैं ताजा अपडेट

Sharda Sinha Net Worth: शारदा सिन्हा अपने पीछे छोड़ गईं इतनी संपत्ति

बिहार की लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है. उन्होंने 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. उनके निधन की खबर बेटे अंशुमन सिन्हा ने दी है.

बिहार की लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है. उन्होंने 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. उनके निधन की खबर बेटे अंशुमन सिन्हा ने दी है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
शारदा सिन्हा

शारदा सिन्हा

बिहार की कोकिला शारदा सिन्हा ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. अपनी सुरीली आवाज से लोगों के दिल में जगह बनाने वाली शारदा सिन्हा अब अपनी छाप छोड़कर चली गई है. हर साल बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में छठ के मौके पर उनकी आवाज गूंजती थी जो कि अब हमेशा के लिए बंद हो गई है. शारदा को  सोमवार की शाम गंभीर स्थिति में वेंटिलेटर पर रखा गया था. इसकी जानकारी उनके बेटे अंशुमन सिन्हा ने सोशल मीडिया पर दी थी. 

Advertisment

बेटे ने की पोस्ट 

2018 में उन्हें मल्टिपल मायलोमा होने की खबर सामने आई थी. जो कि काफी खतरनाक किस्म का ब्लड कैंसर है. तभी से उनका इलाज चल रहा थी. वहीं उन्हें 26 अक्टूबर को दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था. जहां उन्होंने आखिरी सांस ली है. सिंगर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट करते हुए अंशुमन ने लिखा, ''अंशुमन सिन्हा द्वारा किया गया पोस्ट. आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे. मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया है. मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं.'

इतने करोड़ की है संपत्ति

जहां तक उनकी संपत्ति की बात करें, तो शारदा सिन्हा की कुल संपत्ति का कोई आधिकारिक आंकड़ा तो नहीं है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक उनकी संपत्ति का अनुमान 20 से 50 लाख डॉलर यानी करीब 16 से 42 करोड़ रुपये के बीच लगाया गया है. शारदा के परिवार में उनके दो बच्चे हैं- बेटा अंशुमान सिन्हा और बेटी वंदना.

इन गानों में दी अपनी आवाज

उन्होंने ना सिर्फ छठ के गीतों में अपनी आवाज दी है. बल्कि बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी आवाज दी है. फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का गीत ‘तार बिजली से पतले हमारे पिया’ और ‘मैंने प्यार किया’ का ‘कहे तोसे सजना’ आज भी फैंस के बीच बेहद पसंदीदा है. 

इतने गीत गा चुकी है 

अपने पूरे करियर में उन्होंने कुल 9 एल्बम में 62 छठ गीत गाए थे. उनके गीतों के बिना लोगों को छठ का त्यौहार अधूरा लगता है. शारदा का निधन छठ से ठीक पहले हुआ है. उनका निधन भोजपुरी लोक संगीत के लिए बेहद दुखनीय है. 

ये भी पढ़ें- Sharda Sinha Death: नहीं रहीं लोक गायिका शारदा सिन्हा, 72 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

ये भी पढे़ं- पति के वियोग में शारदा सिन्हा की हुई ऐसी हालत, सुहाग को खोने के बाद से ही रहती थीं परेशान


 

 

sharda sinha chhath song sharda sinha Sharda Sinha Health Update Sharda Sinha Health Sharda Sinha passes away Sharda Sinha death शारदा सिन्हा का निधन लोक गायिका शारदा सिन्हा Sharda Sinha Net Worth
      
Advertisment