TRP This Week: 'अनुपमा' और 'क्योंकि सास भी' में कड़ी टक्कर, यहां जानें बाकी शोज की लिस्ट

TV TRP This Week: इस हफ्ते की टीवी टीआरपी रेटिंग्स जारी हो चुकी हैं. तो आप भी जान लीजिए कि आपके फेवरेट सीरियल को इसमें जगह मिली है या नहीं.

TV TRP This Week: इस हफ्ते की टीवी टीआरपी रेटिंग्स जारी हो चुकी हैं. तो आप भी जान लीजिए कि आपके फेवरेट सीरियल को इसमें जगह मिली है या नहीं.

author-image
Uma Sharma
New Update
TRP This Week Anupamaa and Kyunki Saas Bhi kabhi-bahu-thi-2 competition see other shows list

TV TRP This Week

TV TRP This Week: इस हफ्ते की टीवी टीआरपी रेटिंग्स जारी हो चुकी हैं और हमेशा की तरह फैमिली ड्रामा शोज का दबदबा बना हुआ है. जी हां, जहां 'अनुपमा' एक बार फिर टॉप पर है, तो वहीं स्मृति ईरानी की वापसी वाला शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने दर्शकों के बीच मजबूत पकड़ बना ली है. आइए डालते हैं नजर टॉप शोज की रैंकिंग और रेटिंग्स पर...

Advertisment

अनुपमा ने बरकरार रखा अपना ताज 

इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में रुपाली गांगुली के सीरियल ‘अनुपमा’ ने अपनी जगह को बरकरार रखा है. ये सीरियल टॉप पर बना हुआ है. 40वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में इसे 2.3 की टीआरपी मिली है. इन दिनों सीरियल में बदला लेने की कहानी दर्शकों को देखने को मिल रही है. 

तुलसी ने अनुपमा को दी कड़ी टक्कर

वहीं सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इस हफ्ते दूसरे पायदान पर है. इसकी टीआरपी सीरियल ‘अनुपमा’ से ज्यादा कम नहीं है. स्मृति के सीरियल को इस हफ्ते 2.2 की टीआरपी मिली है. इन दिनों ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है.

बाकी के शोज की टीआरपी 

वहीं बात करें बाकी शोज की तो, तीसरे नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो (1.9) रेटिंग के साथ बना हुआ है. साथ ही चौथे नंबर पर 'उड़ने की आशा' शो को (1.9) रेटिंग मिली है. इस शो में दर्शक सचिन और सायेली की खट्टी मीठी नोकझोंक काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं शरद केलकर और निहारिका चोकसी स्टारर शो 'तुम से तुम तक' ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है. इस शो को (1.7) रेटिंग मिली है. साथ ही असित कुमार का एवरग्रीन शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छठे नंबर पर (1.7) रेटिंग के साथ पहुंचा है. 

इस नंबर पर है बिग बॉस 19 

वहीं सातवें नंबर पर 'उड़ने की आशा' 1.7 रेटिंग के साथ है. आठवें नंबर पर 'वसुधा' जिसे 1.5 रेटिंग मिली है. नौवें नंबर पर 'गंगा मां की बेटियां' है. इस शो को 1.4 रेटिंग मिली है. 10 वें नंबर पर इस लिस्ट में 'धमाल विद पति पत्नी और पंगा' शो 1.4 रेटिंग के साथ पहुंचा है. 11वें नंबर पर 'मंगल लक्ष्मी' 1.4 रेटिंग और 12वें नंबर पर 'बिग बॉस 19' 1.3 रेटिंग के साथ है. 

ये भी पढ़ें: Kapil Sharma के कनाडा कैप्स कैफे पर हुई तीसरी बार फायरिंग, इस गैंग ने ली जिम्‍मेदारी

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi barc trp list Tv trp list TRP List This Week TRP This Week TV TRP This Week
Advertisment