/newsnation/media/media_files/2025/10/16/kapil-sharma-canada-kaps-cafe-firing-in-third-time-gangster-goldy-dhillon-claimed-credit-2025-10-16-18-44-34.jpg)
Kapil Sharma Kaps Cafe Firing Again: कपिल शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जी हां, आपको बता दें कि कॉमेडियन के कनाडा कैप्स कैफे पर फिर से फायरिंग हुई है. इस मामले को लेकर एक पोस्ट और वीडियो वायरल है. वायरल हो रही पोस्ट में ये दावा किया गया है कि हमारा पब्लिक के साथ कोई बैर नहीं, ये लोग काम करवा के पैसे नहीं देते हैं. इस वायरल पोस्ट में गैंगस्टर कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लो ने ली जवाबदारी ली है. पोस्ट में लिखा बॉलीवुड वाले हमारे धर्म के खिलाफ बोलते हैं वो भी तैयार रहे हैं गोली चल सकती है कहीं पर भी. चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
जिनसे हमारा झगड़ा है, वो हमसे दूर रहें'
आपको बता दें कि गोल्डी ढिल्लो और कुलदीप सिद्धू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जिम्मेदारी ली है. इस पोस्ट में लिखा है, वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह… आज जो (Kaps Caffe, सर्रे) में तीन बार फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं, कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों लेते हैं. पोस्ट कुलवीर की तरफ से किया गया है.
इस पोस्ट में आगे लिखा गया है, हमारी आम जनता से कोई दुश्मनी नहीं है. जिनसे हमारा झगड़ा है, वो हमसे दूर रहें. जो लोग (दो नंबर का) काम करते हैं, लोगों से काम करवा कर पैसे नहीं देते, वो भी तैयार रहें. जो भी बॉलीवुड में धर्म के खिलाफ बोलते हैं, वो भी तैयार रहें. गोली कहीं से भी आ सकती है. वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime Season 3 की रिलीज डेट का ऐलान, शेफाली शाह फिर बनेंगी DCP वर्तिका, जानिए कब और कहां देखें