/newsnation/media/media_files/2025/03/27/q2sWIR7Xc05noVlmOjnK.jpg)
Image Source Social Media
TRP List Of Week 11 2025: जैसा कि हम सभी जानते हैं हर हफ्ते बार्क टीआरपी लिस्ट जारी करता है, टीवी शो के मेकर्स को ये पता चल पता है कि उनका शो कितने पानी में है. ऐसे में इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हो चुकी है और इसमें एक बार फिर रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल 'अनुपमा' ने नंबर 1 पर अपनी जगह बना ली है. वहीं 'उड़ने की आशा' शो ने ये रिश्ता क्या कहलाता है को पीछे छोड़ दिया है. तो चलिए एक आपको बताते हैं इस सप्ताह की टीआरपी लिस्ट.
अनुपमा (Anupamaa)
रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' ने एक बार टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह नंबर 1 पर बना ली है. जी हां, इस शो ने 2.4 रेटिंग के साथ ये जगह हासिल की है. आपको बता दें कि इस शो कुछ नई एंट्री भी हुई हैं.
ड़ने की आशा (Udne Ki Asha)
इसके बाद नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों स्टारर 'उड़ने की आशा' भी टीआरपी लिस्ट में ऊपर आ गया है. इस शो को 2.3 रेटिंग मिली है, जिसके बाद ये दूसरे नंबर पर आ गया है. दर्शकों को इस शो में सायली और सचिन की जोड़ी काफी पसंद आ रही है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
इसके अलावा, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' भी टीआरपी लिस्ट में छाया हुआ है. आपको बता दें कि इस शो को इस हफ्ते 2.2 रेटिंग मिली है, जिसके बाद ये सीरियल तीसरे नंबर पर आए गया है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)
वहीं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पीछे हफ्ते दूसरे नंबर पर था, लेकिन ये फिर से लुढ़क के नीचे आ गया है. इस शो को इस बार 1.8 रेटिंग मिली है और ये चौथे स्थान पर आ गया है.
एडवोकेट अंजलि अवस्थी (Advocate Anjali Awasthy)
वहीं श्रीतमा मित्रा और अंकित रायजादा स्टारर सीरियल 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' को इस हफ्ते 1.8 रेटिंग मिली है, जिसके बाद ये पांचवे नंबर पर आ गया है.
लक्ष्मी का सफर (Lakshmi Ka Safar)
वहीं मंगल लक्ष्मी' का ही दूसरा शो 'लक्ष्मी का सफर' को इस बार सिर्फ 1.8 रेटिंग मिली है और ये छठे नंबर पर आ गे है. इसके साथ ही 'जादू तेरी नजर' शो को 1.7 रेटिंग मिली है, जिसके बाद ये सातवें नंबर पर आ गया है.