Salman khan wearing ram mandir watch: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं. ईद पर रिलीज हो रही इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के गाने लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं, इनमें जहां एक गाने 'बम बम भोले' में होली सेलिब्रेशन दिखाया गया है तो वहीं दूसरे गाने 'जोहरा जबीं' में ईद का सेलिब्रेशन देखने को मिला है. इसी बीच फिल्म से हटकर सलमान ने रियल लाइफ में भी कुछ ऐसा ही किया है.
सलमान की घड़ी में दिखी राम की छवि
जी हां, ईद से पहले सलमान भगवा रंग में रंगे नजर आए हैं. दरअसल, हाल ही में सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह भगवा रंग की घड़ी पहने नजर आ रहे हैं. इतनी ही नहीं इस घड़ी की खास बात यह है कि इसके डॉयल पर राम मंदिर, श्री राम और हनुमान जी की तस्वीर भी बनी हुई है. घड़ी को ध्यान से देखें तो इसमें भगवान राम हाथ में धनुष उठाए हुए दिख रहे हैं और हनुमान जी उनके पास बैठे नजर आ रहे हैं.
वॉच की कीमत जानकर होंगे हैरान
सलमान खान ने इस घड़ी को सिकंदर के प्रमोशन इवेंट में 26 मार्च की रात भी पहनी थी. सलमान ने खुद इस घड़ी के बारे में जानकारी भी दी, उन्होंने बताया कि उनके यह वॉच उनकी मां और बहनों ने गिफ्ट की है, जिसका नाम नाम एपिक एक्स राम जन्मभूमि टाइटेनियम एडिशन 2 (Epic X Ram Janmabhoomi Titanium Edition 2) वॉच है. सलमान की ये घड़ी काफी एक्सपेंसिव है, यह घड़ी जैकेब एंड की है, इसकी कीमत भी खुद भाईजान ने रिवील की है. सलमान ने कहा, इस घड़ी को मेरी ईदी बोल सकते हो, ये घड़ी जितनी सुंदर है, इसकी कीमत भी उतनी ही ज्यादा है. जैकेब एंड को कंपनी की इस वॉच की कीमत 34 लाख रुपये है. अब सलमान की ये घड़ी इस वक्त लोगों के बीच चर्चा में है.
सनातनी लुटा रहे भाईजान पर प्यार
हालांकि घड़ी से ज्यादा चर्चा सलमान खान के सनातन धर्म के लिए दिख रहे प्यार की हो रही है. ईद से पहले उका भगवान राम के लिए ये प्यार देख लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि सलमान खान हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्म को मानते हैं. इस बात कगा खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने कहा था कि 'वो मुस्लिम और हिंदू दोनों धर्म को मानते हैं. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि वह भारतीय हैं और ये भी उनके लिए एक धर्म है.
ये भी पढ़ें- 'L2 Empuraan' leaked online: मोहनलाल की फिल्म HD प्रिंट में हुई लीक, धड़ल्ले से डाउनलोड कर रहे लोग