'L2 Empuraan' leaked online: मोहनलाल की फिल्म HD प्रिंट में हुई लीक, धड़ल्ले से डाउनलोड कर रहे लोग

'L2 Empuraan' leaked online: साउथ के सुपरस्टर मोहनलाल की फिल्म 'L2 Empuraan' ने 27 मार्च को रिलीज होते ही सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है. हालांकि इसी बीच खबर आ रही है कि ये फिल्म HD प्रिंट में लीक हो गई है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
Newsss Project (10)

'एल2 एम्पुरान 'HD प्रिंट में हुई लीक

'L2 Empuraan' leaked online: साउथ के सुपरस्टर मोहनलाल की फिल्म 'एल2 एम्पुरान (L2 Empuraan)' 27 मार्च यानी आज गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. 2019 में रिलीज़ हुई इस फ्रैंचाइज़ की पहली फ़िल्म 'लूसिफ़ेर', भी रिलीज के महज आठ दिनों में ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसने 200 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की, जिससे यह अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली मलयालम फ़िल्म बन गई. वहीं अब एल2: एम्पुरान ने भी रिलीज होते ही सिनेमाघरों में गर्दा उड़ा दिया है. 

Advertisment

 'एम्पुरान' की हुई शानदार एडवांस बुकिंग

पृथ्वीराज की 'एम्पुरान' के लिए फैंस के बीच किस हद तक का क्रेज है, इसका अंदाजा लगाने के लिए फिल्म की एडवांस बुकिंग देख लेना ही काफी है. सैकनिल्क के अनुसार 'एम्पुरान' के पहले दिन के लिए वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की एडवांस बुकिंग हुई है.

वहीं फिल्म का बजट 180 करोड़ का है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म पहले वीकेंड पर कितना कमाती है. क्योंकि वीकेंड पर यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में सलमान खान की सिकंदर भी रिलीज होगी, जिसके धमाकेदार ओपनिंग करने की चर्चा जोरों पर है. 

HD प्रिंट में फिल्म हुई लीक

हालांकि इसी बीच मोहनलाल की फिल्म एल2 एम्पुरान को लेकर जो खबर आ रही है उससे निर्माताओं को झटका लगने वाला है. दरअसल, 'L2: एम्पुरान' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है. वो भी HD प्रिंट में, जहां से लोग इसे धड़ल्ले से डाउनलोड कर रहे हैं.  L2: एम्पुरान ऑनलाइन लीक होने के बाद काफी दर्शक इसे सिनेमाघर में जाकर देखने के बजाय घर पर बैठे मुफ्त में देख रहे हैं. ऐसे में फिल्म की कमाई प्रभावित हो सकती है. 

ये भी पढ़ें- L2 Empuraan Twitter Review: सिनेमाघरों में रिलीज हुई एल2: एम्पुरान, लोगों ने बताई ब्लॉकबस्टर

L2: Empuraan Mohanlal Actor Mohanlal 'L2 Empuraan' leaked online Entertainment News in Hindi latest entertainment news Mohanla Film LEAKED Online L2 Empuraan Movie Online L2 Empuraan available on Filmyzilla L2 Empuraan available on Movierulez L2 Empuraan available on Telegram
      
Advertisment