/newsnation/media/media_files/2025/06/05/fUBrbolNMms6J8CdA8SB.jpg)
TRP List This Week
TRP List This Week: टीवी शोज के लवर्स और मेकर्स को हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट का इंतजार रहता है. जिससे ये पता चल पाता है कि उनके शो को लोग कितना पसंद कर रहे हैं. इसी के हिसाब से फिर मेकर्स आगे की कहानी में बदलाव करते हैं. ऐसे में ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें पिछले हफ्ते टॉप 5 से बाहर अनुपमा ने छलांग लगाकर ऊपर की पोजीशन हासिल कर ली है. वहीं, राजन शाही का ही शो नंबर 1 पर टीका हुआ है. चलिए जानते हैं, किस नंबर पर कौन सा शो शामिल है.
टॉप 1 पर कायम है ये शो
पिछले काफी हफ्तों से राजन शाही का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) नंबर वन पर है और इस बार भी ये शो इसी पोजीशन पर टिका हुआ है. दर्शकों इसके लीप की नई कहानी पसंद आ रही है. वहीं, पिछेल हफ्ते नंबर 3 हा कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) इस बार भी दूसरे नंबर पर ही है. वहीं, पिछली बार टॉप 5 से बाहर अनुपमा (Anupamaa) इस बार छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. शो में अब जल्द ही अनुपमा की लाइफ की नई पारी की शुरुआत होने वाली है. गुम है किसी के प्यार (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mai) में चौथे नंबर पर आ गया है. वहीं, पांचवें नंबर पर झनक (Jhanak) पहुंच गया है.
लाफ्टर शेफ 2 ने लगाई छलांग
इस हफ्ते डोरी 2 (Dori 2) छठे नंबर पर आ गया है. वहीं, लाफ्टर शेफ 2 छलांग लगाकर 7वें नंबर पर पहुंच गया है. ये शो पिछली बार 9वें नंबर पर था. वहीं, सीआईडी 2 (CID 2) की कहानी भी इस बार फैंस को पसंद आई और ये शो भी 10वें से 8वें नंबर पर पहुंच गया है. वहीं, मन्नत (Mannat) पिछली बार की तरह इस बार भी 9वें नंबर पर है. वहीं, एक टाइम नंबर 1 पर राज करने वाला शो उड़ने की आशा (Udne Ki Aasha) इस हफ्ते 10वें नंबर पर है
ये भी पढ़ें- क्या है ADHD डिसऑर्डर? जिससे जूझ रहे 'इस प्यार को क्या नाम दूं' फेम एक्टर, खुद किया खुलासा