इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में बड़ा उलट-फेर, 'तारक मेहता' को पीछे छोड़ नंबर 1 बना ये शो

TRP List: टीवी की दुनिया में कौन सा सीरियल अच्छा चल रहा है, इसके बारे में हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट से पता चलता है. ऐसे में ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है.

TRP List: टीवी की दुनिया में कौन सा सीरियल अच्छा चल रहा है, इसके बारे में हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट से पता चलता है. ऐसे में ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
TRP list (2)

TRP LIST Photograph: (Social Media)

TRP List: टीवी की दुनिया में कौन सा सीरियल अच्छा चल रहा है, इसके बारे में हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट से पता चलता है. ऐसे में ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है.ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. पिछले काफी हफ्तों से नंबर 1 पर राज कर रहा तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस बार नीचे गिर गया है. चलिए जानते हैं कौन सा शो टॉप पर है.

Advertisment

टॉप 1 से नीचे गिरा 'तारक मेहता'

टीआरपी लिस्ट के 5वें नंबर पर कॉमेडियन भारती सिंह का शो लाफ्टर शेफ 2 (Laughter Cafe 2) ने जगह बनाई है. शो को  1.8 रेटिंग मिली है. शो ने ‘मंगल लक्ष्मी’ को कड़ी टक्कर दी है. वहीं, चौथे नंबर पर कंवर ढिल्लन और नेहा हरसोरा स्टारर शो ‘उड़ने की आशा’ (Udne Ki Aasha) कायम है. हालांकि, पिछली बार के मुकाबले इसकी रेटिंग में गिरावट देखने को मिली है. शो की रेटिंग  2.0 से  1.9 हो गई है. वहीं, पिछले काफी हफ्तों से टॉप पर बना ‘ताराक मेहता का उल्टा चश्मा’ अब लिस्ट में  तीसरे नंबर पर जा पहुंचा है. शो को इस बार  2.1 रेटिंग मिली है.

इस शो ने लगाई छलांग

राजन शाही का शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) काफी समय से टॉप 2 पर है और इस बार भी शो  2.1 रेटिंग के साथ इस नंबर कायम है. शो को नंबर 1 बनाने के लिए मेकर्स को कुछ ट्विस्ट एंड टर्न्स लाने होंगे. वहीं, इस हफ्ते जो शो टॉप पर है वो राजन शाही का ही शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai), जो  लगभग 16 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. शो में  अरमान-अभीरा और उनकी बेटी पुकी का एंगल लोगों को पसंद आ रहा है. ऐसे में ये शो 2य1 रेटिंग के साथ  नंबर 1 पर है.

ये भी पढ़ें- 'तारक मेहता' की 'नई दयाबेन' बनेंगी भारती सिंह? कॉमेडियन को लेकर असित मोदी ने कही ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Anupamaa Yeh Rishta Kya Kehlata Hai latest news in Hindi barc trp list TRP List taarak mehta ka oolta chasmah मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment