Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Dayaben: टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लंबे समय से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. वहीं ये शो इन दिनों टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. साथ ही हाल ही में शो ने अपने 17 साल पूरे कर लिए हैं और इस खास मौके को शानदार अंदाज में सेलिब्रेट भी किया गया. हालांकि, दर्शकों को अब भी दयाबेन की गैरमौजूदगी खल रही है. इस बीच शो के निर्माता असित कुमार मोदी एक इवेंट में पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह से हुई. जिसके बाद ये खबरे तेज हो गई कि अब भारती सिंह दयाबेन होंगी. तो चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या क्या पूरा मामला?
क्या सच में दयाबेन बनेंगी भारती सिंह?
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारती सिंह और असित मोदी एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं. दोनों ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का टाइटल ट्रैक भी साथ में गाया और फिर पैपराजी को खुशी-खुशी पोज भी दिए. इस दौरान माहौल और भी दिलचस्प तब हो गया जब असित मोदी ने मजाक करते हुए भारती को 'दयाबेन' कहकर पुकारा. उन्होंने कहा, 'अगर जेठालाल पंजाबी होते, तो भारती सिंह दयाबेन होतीं.' उनके इस बयान के बाद वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाते नजर आए.
सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
वहीं अब इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. कई यूजर्स ने मजाक में कहा कि भारती को ही नई दयाबेन बना देना चाहिए. कुछ लोगों ने इसे एक अच्छा और मजेदार कॉम्बिनेशन बताया, तो कुछ ने दिशा वकानी की वापसी की मांग दोहराई.
नई दयाबेन की तलाश जारी
बीते कुछ सालों में शो के निर्माता असित मोदी कई बार इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि वो नई दयाबेन की तलाश में हैं. कई एक्ट्रेसेस का नाम भी इस किरदार के लिए सामने आ चुका है, लेकिन अभी तक कोई भी इस भूमिका के लिए फाइनल नहीं हो पाई है. शो की टीम उम्मीद कर रही है कि जल्द ही दर्शकों को उनकी चहेती 'दयाबेन' दोबारा देखने को मिलेगी, फिर चाहे वो दिशा वकानी हों या कोई नया चेहरा.
ये भी पढ़ें: मुंबई पुलिस को तनुश्री दत्ता ने कहा 'भ्रष्ट', सोशल मीडिया यूजर्स को भी लगाई लताड़